Monday, January 26, 2026
Homeदेश/विदेशप्रधानमंत्री मोदी ने नव संवत्सर और नवरात्रि की शुभकामना दी

प्रधानमंत्री मोदी ने नव संवत्सर और नवरात्रि की शुभकामना दी

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) ने आज सुबह देशवासियों को नव संवत्सर की बधाई देते हुए चैत्र नवरात्रि प्रारंभ होने पर शुभकामनाएं दी हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर इस संबंध में संदेश साझा किए हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi)  ने लिखा है, ”देशभर के मेरे परिवारजनों को नव संवत्सर की बहुत-बहुत बधाई। मेरी कामना है कि यह नया वर्ष हर किसी के लिए सुख-समृद्धि और आरोग्य से परिपूर्ण हो।” एक अन्य पोस्ट में उन्होंने लिखा है, ”नवरात्रि के पहले दिन आज मां शैलपुत्री के चरणों में मेरा नमन और वंदन। देवी मां देश के मेरे सभी परिवारजनों के जीवन में नई शक्ति और ऊर्जा का संचार करें। आप सभी के लिए मां शैलपुत्री की यह स्तुति…।”

उन्होंने (PM Modi)  लिखा है, ”देश के मेरे समस्त परिवारजनों को नवरात्रि की ढेरों शुभकामनाएं। शक्ति की उपासना का यह महापर्व हर किसी के लिए सुख, समृद्धि, सौभाग्य और आरोग्य लेकर आए, यही कामना है। जय माता दी!”

RELATED ARTICLES

Most Popular