देहरादून: 28 जनवरी का दिन उत्तराखंड के रजत जयंती वर्ष को यादगार बनाने वाला है. इस दिन उत्तराखंड पहली बार राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी करने जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 38वें राष्ट्रीय खेलों का देहरादून में उद्घाटन करेंगे. नेशनल गेम्स के उद्घाटन समारोह को यादगार बनाने के लिए उत्तराखंड की धामी सरकारी कोई कोर-कसर नहीं छोड़ना चाहती है.
सिंगर जुबिन नौटियाल का लाइव कंसर्ट: 28 जनवरी को राष्ट्रीय खेलों के शुभारंभ पर बॉलीवुड के प्रसिद्ध गायक और उत्तराखंड निवासी जुबिन नौटियाल लाइव कंसर्ट करेंगे. उत्तराखंड के सीएम धामी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियो के ऊपर टेक्स्ट में सीएम धामी ने लिखा है-
देवभूमि उत्तराखंड के सपूत एवं प्रसिद्ध गायक श्री @JubinNautiyal जी 38वें राष्ट्रीय खेलों के शुभारंभ अवसर पर देहरादून में लाइव कॉन्सर्ट करेंगे।
आप भी सुनिए उत्तराखंड में आयोजित होने वाले 38वें राष्ट्रीय खेलों के संबंध में उनका संदेश…#UttarakhandNationalGames2025 pic.twitter.com/KYNEN8DKMt
— Office Of Pushkar Singh Dhami (@OfficeofDhami) January 20, 2025
देवभूमि उत्तराखंड के सपूत एवं प्रसिद्ध गायक श्री @JubinNautiyal जी 38वें राष्ट्रीय खेलों के शुभारंभ अवसर पर देहरादून में लाइव कॉन्सर्ट करेंगे।
-पुष्कर सिंह धामी, मुख्यमंत्री, उत्तराखंड-