एयर इंडिया विमान दुर्घटना की खबर मिलते ही गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल अहमदाबाद के असरवा सिविल अस्पताल पहुंचे, जहां घायलों को लाया गया है.
ताजा जानकारी के मुताबिक घटनास्थल पर वायुसेना भी मुस्तैदी से मौजूद है. पता चला है कि 40 से अधिक एंबुलेंस तैनात हैं. सभी घायलों को अस्पताल ले जाया जा रहा है.
पीएम मोदी ने दिए राहत कार्य के आदेश
पीएम मोदी ने गृह मंत्री अमित शाह और नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू से बात की है. उन्होंने उन्हें अहमदाबाद जाने के लिए कहा और कि सभी संभावित सहायता प्रदान की जाए.
विमान हादसे पर पुतिन ने जताया शोक
अहमदाबाद विमान हादसे पर रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने भी शोक जताया है. उन्होंने राष्ट्रपति मुर्मू और पीएम मोदी को शोक संवेदना संदेश भेजा है, जिसमें लिखा कि इस दुखद दुर्घटना में जान गंवाने वाले पीड़ितों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करता हूं. उन्होंने लिखा कि दुख की इस घड़ी में भारत के साथ खड़ा हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ्य होने की कामना करता हूं.
नीतीश कुमार ने कहा- पीड़ितों के साथ मेरी संवेदनाएं
बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने भी घटना पर दुख व्यक्त किया है. उन्होंने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि अहमदाबाद में हुआ विमान हादसा अत्यंत दुःखद और हृदयविदारक है. एयर इंडिया के विमान हादसे की इस खबर से मैं अत्यंत मर्माहत हूं. शोक की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं सभी प्रभावित परिवारों के साथ हैं.
फिर से शुरु किया एयरपोर्ट
ताजा जानकारी के मुताबिक अहमदाबाद एयरपोर्ट के फिर से चालू कर दिया गया है. सुरक्षा की दृष्टि से कुछ देर के लिए एयरपोर्ट को बंद किया गया था. एयरपोर्ट अधिकारियों ने बताया कि हवाई सेवाएं सामान्य रूप से जारी है.
राष्ट्रपति ने जताया दुख
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि मैं अहमदाबाद में दुखद विमान दुर्घटना के बारे में जानने के लिए गहराई से व्यथित हूं. यह एक हृदय-संबंधी आपदा है. मेरे विचार और प्रार्थनाएं प्रभावित लोगों के साथ हैं. राष्ट्र अवर्णनीय दुःख में उनके साथ खड़ा है.
उत्तराखंड सीएम ने जताया दुख
उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने हादसे पर दुख जताते हुए कहा कि गुजरात के अहमदाबाद में यात्रियों को लेकर जा रहे एयर इंडिया के विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने का समाचार अत्यंत दुःखद और पीड़ादायक है. राहत एवं बचाव कार्य युद्ध स्तर पर जारी है, ईश्वर से यात्रियों के सकुशल होने की कामना करता हूं.