Thursday, January 29, 2026
Homeउत्तराखंडएविएशन सेक्टर में उत्तराखंड को मिला राष्ट्रीय पुरस्कार, हैदराबाद में किया गया...

एविएशन सेक्टर में उत्तराखंड को मिला राष्ट्रीय पुरस्कार, हैदराबाद में किया गया सम्मानित

देहरादून: हैदराबाद स्थित बेगमपेट एयरपोर्ट में 29 जनवरी 2026 को देश के प्रतिष्ठित एविएशन इवेंट WINGS INDIA 2026 का तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में उत्तराखंड को ‘एविएशन और इकोसिस्टम को बढ़ावा देने के लिए सबसे अच्छा राज्य’ (Best State for Promotion of Aviation & Ecosystem) के प्रतिष्ठित राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित किया गया. ये सम्मान केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ने उत्तराखंड के अपर सचिव आशीष चौहान को सौंपा. इस दौरान नागरिक उड्डयन सचिव सचिन कुर्वे और संजय टोलिया समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे.

दरअसल, उत्तराखंड सरकार ने प्रदेश में हवाई कनेक्टिविटी के विस्तार के साथ-साथ चारधाम यात्रा को सुरक्षित, सुगम और व्यवस्थित बनाने में एविएशन सेक्टर का प्रभावी उपयोग किया है. केदारनाथ, बदरीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के लिए हेली सेवाओं का विस्तार, हेलीपोर्ट और हेलीपैड का विकास, यात्रियों की सुरक्षा, आपदा प्रबंधन तथा आपातकालीन सेवाओं में हवाई संसाधनों का बेहतर उपयोग उत्तराखंड की विशिष्ट पहचान बना है.

चारधाम यात्रा के दौरान हेली सेवाओं के जरिए वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांग यात्रियों और समय की कमी से जूझ रहे श्रद्धालुओं को सुगम दर्शन की सुविधा उपलब्ध कराई गई. जिसकी देश-भर में सराहना हुई. इसके साथ ही सीमांत और दुर्गम पर्वतीय क्षेत्रों को हवाई नेटवर्क से जोड़ने, उड़ान योजना, एयर स्ट्रिप्स के उन्नयन और हेली-टूरिज्म को बढ़ावा देने के प्रयासों को भी राष्ट्रीय मंच पर विशेष रूप से सराहा गया.तमाम उपलब्धियों को देखते हुए उत्तराखंड को ‘एविएशन और इकोसिस्टम को बढ़ावा देने के लिए सम्मानित किया गया है.

वहीं, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि ये सम्मान उत्तराखंड की जनता, राज्य सरकार की टीम और एविएशन सेक्टर से जुड़े सभी हितधारकों की सामूहिक मेहनत का परिणाम है. उन्होंने कहा राज्य सरकार भविष्य में चारधाम यात्रा को और अधिक सुरक्षित, पर्यावरण- अनुकूल एवं तकनीक-समर्थ बनाने के साथ-साथ उत्तराखंड को देश का अग्रणी एविएशन और हेली-टूरिज्म हब बनाने के लिए प्रतिबद्ध है. सीएम धामी ने कहा यह राष्ट्रीय सम्मान उत्तराखंड के लिए पर्यटन, निवेश, रोजगार और आधारभूत ढांचे के क्षेत्र में नए अवसरों के द्वार खोलेगा.

RELATED ARTICLES

Most Popular