Friday, September 19, 2025
Homeउत्तराखंडग्राउंड जीरो पर प्रशासनिक अमला; आपदा बचाव कार्य में लगे कार्मिकों, फोर्स;...

ग्राउंड जीरो पर प्रशासनिक अमला; आपदा बचाव कार्य में लगे कार्मिकों, फोर्स; श्रमिकों का डीएम ने बढाया हौसला

मालदेवता क्षेत्र में अवैध निर्माण एंव अतिक्रमण से नदी का रूख बदलने से मची थी तबाही 

मालदेवता-द्वारा रोड पुल मरम्मत युद्धस्तर पर जारी; सड़क, पुल पर सेफ्टी आॅडिट उपरान्त ही आवागमन की अनुमति 

अतिक्रमण कर करोड़ों की सरकारी व निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों पर बड़ी कार्यवाही तय; 

खेरी मानसिंह क्षतिग्रस्त पुल युद्धस्तर पर मरम्मत कर सम्पर्क मार्ग जोड़ने के निर्देश

देहरादून: मालदेवता क्षेत्र के किसनपुरी बांडावाली में नदी का रुख मोड़कर अनधिकृत एप्रोच और रिजॉर्ट निर्माण से 150 मीटर सड़क पूरी तरह वॉशआउट हो गई। इससे करीब छह करोड़ रुपये से अधिक की सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचा है। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी सविन बंसल ने सख्त रुख अपनाते हुए मामले की उच्च स्तरीय जांच की संस्तुति कर दी। साथ ही लोक निर्माण विभाग को नदी को चैनलाइज कर जल्द सड़क निर्माण कार्य शुरू करने के निर्देश दिए।

मसूरी को वैली ब्रिज से राहत

जिलाधिकारी सविन बंसल और मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह ने मालदेवता, खैरी धनौला, द्वारा पुल, किसनपुरी बांडावाली और कोठालगेट का निरीक्षण किया। उन्होंने लोनिवि को क्षतिग्रस्त सड़कों और पुलों की एप्रोच दुरुस्त कर यातायात शीघ्र सुचारू करने के निर्देश दिए।

कोठालगेट के समीप क्षतिग्रस्त मोटर पुल से मसूरी का संपर्क कट गया था। प्रशासन की लगातार मॉनिटरिंग और तत्परता से यहां रातों-रात वैली ब्रिज तैयार कर हल्के वाहनों की आवाजाही शुरू करा दी गई। इससे मसूरी क्षेत्र की जनता को बड़ी राहत मिली है। वहीं मालदेवता व केशरवाला में वॉशआउट सड़कों को बहाल करने और नदी को चैनलाइज कर मरम्मत के कार्य तेज़ी से जारी हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular