Wednesday, August 27, 2025
Homeउत्तराखंडप्रदेश में बारिश के कारण अवरुद्ध हुए सड़कों की समीक्षा करते ग्राम्य...

प्रदेश में बारिश के कारण अवरुद्ध हुए सड़कों की समीक्षा करते ग्राम्य विकास मंत्री गणेश जोशी

प्रदेश में 112 सड़कें अवरुद्ध, मंत्री गणेश जोशी ने दिए युद्धस्तर पर बहाली के निर्देश

देहरादून: प्रदेश के ग्राम्य विकास मंत्री गणेश जोशी ने आज अपने कैंप कार्यालय में यूआरआरडीए के अधिकारियों के साथ प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) के अंतर्गत बरसात से बाधित सड़कों की समीक्षा बैठक की। बैठक में मंत्री ने कहा कि बरसात के कारण बंद हुई सड़कों को प्राथमिकता के आधार पर युद्धस्तर पर खोलने की कार्यवाही की जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि क्षतिग्रस्त सड़क मार्गों एवं पुलों का पुनर्निर्माण कार्य भी तेजी से पूर्ण किया जाए ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में यातायात व्यवस्था शीघ्र सुचारू हो सके। उन्होंने कहा कि अलर्ट मोड पर रहते हुए नियमित मॉनिटरिंग भी की जाए।

अधिकारियों द्वारा जानकारी दी गई कि भारी वर्षा के चलते प्रदेश में इस समय कुल 112 सड़कें अवरुद्ध हैं। इनमें गढ़वाल मंडल में 85 और कुमाऊं मंडल में 27 सड़कें बाधित हैं। साथ ही कुमाऊं क्षेत्र के पिथौरागढ़ जनपद के धारचूला में 01 पुल बह गया है, जबकि गढ़वाल क्षेत्र में 06 पुल बरसात के कारण क्षतिग्रस्त हुए हैं। इन मार्गों एवं पुलों की बहाली के लिए कार्य युद्धस्तर पर जारी है।

बैठक में यूआरआरडीए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अभिषेक रोहिला, मुख्य अभियंता संजय कुमार पाठक सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular