Thursday, November 13, 2025
Homeउत्तराखंडसामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रायपुर में खुला गुब्बारा क्लिनिक

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रायपुर में खुला गुब्बारा क्लिनिक

– Advertisement –

देहरादून: मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रायपुर में टाईप 1 डायबिटीज क्लीनिक अथवा गुबारा क्लीनिक का शुभारम्भ चिकित्सा अधीक्षक डॉ पीएस रावतद्वारा किया गया। गैर संचारी रोग कार्यक्रम के अंतर्गत संचालित इस क्लीनिक के माध्यम से डायबिटीज टाईप 1 से ग्रसित बच्चों को स्क्रीनिंग एवं उपचार सेवाएं प्रदान की जायेंगी।

गुबारा क्लीनिक का उद्देश्य टाईप 1 डायबिटीज से ग्रसित बच्चों को उपचार के साथ-साथ हर शुक्रवार को मधुमेह की नियमित जांच के साथ-साथ उन्हें एक माह हेतु घर में उपयोग हेतु ग्लूकोमीटर, ग्लूकोस्ट्रिप व लेंसेट, इंसुलीन की किट एवं लॉगबुक उपलब्ध करायी जाती है।

इस दौरान डॉक्टर पीएस रावत द्वारा टाइप 1 डायबिटीज के मरीजों की जांच की गई साथ ही उचित देखभाल के साथ-साथ इंसुलिन आधारित उपचार, स्वयं ग्लूकोज को मापने के बारे में जानकारी, निगरानी, जोखिमों तथा खान-पान से संबंधित जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रायपुर में प्रत्येक मंगलवार को टाइप 1 डायबिटीज से संबंधित जांच एवं उपचार सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इस अवसर पर जिला सलाहकार अर्चना उनियाल, ब्लाक कार्यक्रम प्रबंधक उमेश सिरसवाल, नर्सिंग स्टाफ शिप्रा एवं चंद्रकला आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular