Tuesday, August 26, 2025
Homeउत्तराखंडसुबह-सुबह सैर पर निकले सीएम धामी, पहले खुद चाय बनाई फिर सबको...

सुबह-सुबह सैर पर निकले सीएम धामी, पहले खुद चाय बनाई फिर सबको पिलाई

गैरसैंण: आज प्रातः काल भ्रमण के दौरान भराड़ीसैंण (गैरसैंण) में श्री चंद्र सिंह नेगी जी के प्रतिष्ठान पर चाय की चुस्कियों का आनन्द लिया। इस दौरान उपस्थित स्थानीय जनता का कुशलक्षेम जाना और उनसे बात कर सरकार द्वारा संचालित विकासपरक और जनकल्याणकारी योजनाओं का फीडबैक भी लिया।     

कल विधानसभा सत्र के समापन के बाद भराड़ीसैंण में रुक कर कुछ समय और स्थानीय जनजीवन से जुड़ने का अवसर मेरे लिए विशेष है। गैरसैंण केवल हमारी ग्रीष्मकालीन राजधानी ही नहीं, बल्कि एक सुंदर, संभावनाओं से भरपूर पर्यटन स्थल भी है। यहां की मनमोहक वादियों, शुद्ध पर्वतीय हवा और शांत वातावरण में एक अलग ही ऊर्जा का अनुभव होता है।

RELATED ARTICLES

Most Popular