Tuesday, August 26, 2025
Homeउत्तराखंडअब आयुष्मान आरोग्य मंदिर में हो पायेगी सर्वाइकल कैंसर की प्रारम्भिक जांच

अब आयुष्मान आरोग्य मंदिर में हो पायेगी सर्वाइकल कैंसर की प्रारम्भिक जांच

देहरादून: जनपद देहरादून में सर्वाईकल कैंसर की प्रारम्भिक जांच के संबंध में जनपद के समस्त सी0एच0ओ0 को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय देहरादून में गैर संचारी रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत प्रदान किये जा रहे इस प्रशिक्षण के उपरांत जनपद के समस्त सी0एच0ओ0 आयुष्मान आरोग्य मंदिर में सर्वाईकल कैंसर की प्रारम्भिक जांच कर पायेंगे। गुरूवार को डोईवाला और रायपुर ब्लॉक के सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों को यह प्रशिक्षण दिया गया।

प्रशिक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 मनोज कुमार शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि आयुष्मान आरोग्य मंदिर में गैर संचारी रोग नियंत्रण के अंतर्गत स्तन कैंसर एवं मुख कैंसर की प्रारम्भिक जांच पहले से की जा रही है। अब सर्वाईकल कैंसर की प्रारम्भिक जांच करने हेतु सी0एच0ओ0 को प्रशिक्षित किया जा रहा है। इस प्रशिक्षण का लाभ यह होगा कि सर्वाइकल कैंसर का पता प्रारम्भिक जांच में ही लग पायेगा, जिससे संबंधित महिला को समय रहते अग्रिम चिकित्सा उपचार उच्च चिकित्सा इकाईयों में रेफर किया जा सकेगा।

अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी एन0एच0एम0 डॉ0 निधि रावत ने बताया कि जनपद के समस्त सी0एच0ओ0 को यह प्रशिक्षण 5 बैचों में दिया जा रहा है। सर्वाइकल कैंसर की प्रारम्भिक जांच हेतु सी0एच0ओ0 को वी.आई.ए. किट उपलब्ध कराई जा चुकी है।

मुख्य प्रशिक्षक वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ0 मेघना असवाल ने बताया कि इस प्रशिक्षण के उपरांत समुदाय स्तर से ही सर्वाइकल कैंसर की पहचान करते हुए समय रहते उचित उपचार मुहैया कराया जा सकेगा।

प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला सलाहकार अर्चना उनियाल, सीपीएचसी समन्वयक मनोज खण्डूड़ी आदि सहित रायपुर एवं डोईवाला ब्लॉक के समस्त सी0एच0ओ0 उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular