Friday, September 19, 2025
Homeउत्तराखंडआपदा प्रभावित जिलों का दौरा करेंगे मुख्यमंत्री और मंत्रीगण

आपदा प्रभावित जिलों का दौरा करेंगे मुख्यमंत्री और मंत्रीगण

राहत व पुनर्वास कार्यों की प्रगति पर होगी सघन निगरानी

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में सचिवालय में आयोजित कैबिनेट बैठक में यह निर्णय लिया गया कि मुख्यमंत्री और मंत्रीगण राज्य के विभिन्न जनपदों में जाकर आपदा से हुए नुकसान की गहन समीक्षा करेंगे। इस दौरान वे प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण भी करेंगे। समीक्षा का उद्देश्य राहत एवं पुनर्वास कार्यों की प्रगति पर बारीकी से नजर रखना और क्षतिग्रस्त परिसंपत्तियों के नुकसान का व्यापक आकलन करना है।

बैठक में यह भी तय किया गया कि आपदा प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्यों को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए सभी संबंधित विभाग मिलकर समन्वित प्रयास करेंगे। इसमें आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित करना, प्रभावित लोगों को त्वरित सहायता प्रदान करना तथा पुनर्वास कार्यों को शीघ्र पूरा करना प्राथमिकता होगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा से हुए नुकसान की विस्तृत समीक्षा की जाएगी, ताकि भविष्य की रणनीतियाँ और नीतिगत निर्णय समय पर और प्रभावी ढंग से लिए जा सकें।

RELATED ARTICLES

Most Popular