इस दुर्घटना की सूचना मिलने पर जिला पुलिस, अग्निशमन टीम, एसडीआरएफ सहित तमाम रेस्क्यू टीमें मौके पर पहुंची तथा स्थानीय व्यक्तियों द्वारा भी रेस्क्यू कार्य में सहयोग दिया गया. वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने और नदी में समाने से पहले इस वाहन में सवार कुछ व्यक्ति छिटक कर बाहर गिर गए थे. उन लोगों को रेस्क्यू टीमों द्वारा स्थानीय लोगों की मदद से ऊपर सड़क पर लाया गया. इन घायल व्यक्तियों को तत्काल जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग भिजवाया गया है.
पुलिस द्वारा जारी पत्र (Photo courtesy- Rudraprayag Police)
बता दें कि वाहन संख्या UK 08 PA 7444 में वाहन चालक सहित कुल 20 व्यक्ति सवार थे. ये 31 सीटर बस थी. इस वाहन में उदयपुर राजस्थान व गुजरात का सोनी परिवार चारधाम यात्रा पर आया हुआ था.
मृतकों का विवरण-
विशाल सोनी, निवासी राजगढ़, मध्य प्रदेश, उम्र 42 वर्ष.
ड्रिमी, निवासी ई 202 पर्वत सिलिकॉन पैलेस, आईमाता चौक सूरत, गुजरात, उम्र 17 वर्ष.
गौरी सोनी, निवासी वीर सावरकर मार्ग, वार्ड नं. 12 राजगढ़ राजगढ़, तहसील सदरपुर, मध्य प्रदेश, उम्र 41 वर्ष.
घायलों का विवरण
दीपिका सोनी, निवासी सिरोही मीना वास, राजस्थान उम्र 42 वर्ष.
हेमलता सोनी, निवासी प्रताप चौक, गोगुण्डा, राजस्थान, उम्र 45 वर्ष.
ईश्वर सोनी, निवासी ई 202 पर्वत सिलिकॉन पैलेस, नियर अर्चना स्कूल, गुजरात उम्र 46 वर्ष.
अमिता सोनी, निवासी 701 702 बिल्डिंग नं. 3 मीरा रोड, महाराष्ट्र, उम्र 49 वर्ष.
सोनी भावना ईश्वर, निवासी ई 202 पर्वत सिलिकॉन पैलेस, नियर अर्चना स्कूल, गुजरात, उम्र 43 वर्ष.
भव्य सोनी, निवासी ई 202 सिलिकॉन पैलेस, बाम्बे मार्केट, नियर अर्चना स्कूल, गुजरात, उम्र 07 वर्ष.
पार्थ सोनी, निवासी वार्ड नं. 11, राजगढ़, वीर सावरकर मार्ग ग्राम राजगढ़ मध्य प्रदेश, उम्र 10 वर्ष.
सुमित कुमार(चालक), पुत्र नरेश कुमार, निवासी बैरागी कैम्प, हरिद्वार, उम्र 23 वर्ष.
चार घायलों दीपिका, हेमलता, ईश्वर सोनी और ड्राइवर सुमित को हेलीकॉप्टर से एम्स ऋषिकेश भेजा गया है.
लापता (मिसिंग) चल रहे व्यक्तियों का विवरण
रवि भवसार, निवासी उदयपुर, शास्त्री सर्किल, राजस्थान, उम्र 28 वर्ष.
मौली सोनी, निवासी एफ 601 सिलिकॉन पैलेस बाम्बे मार्केट, पूना कुभंरिया रोड गुजरात, उम्र 19 वर्ष.
ललित कुमार सोनी, निवासी प्रताप चौक गोगुण्डा, राजस्थान, उम्र 48 वर्ष.
संजय सोनी, निवासी उदयपुर, शास्त्री सर्किल राजस्थान, उम्र 55 वर्ष.
मयूरी, निवासी सूरत, गुजरात, उम्र 24 वर्ष.
चेतना सोनी, निवासी उदयपुर राजस्थान, उम्र 52 वर्ष.
चेष्ठा, निवासी ई 202 पर्वत सिलिकॉन पैलेस, आईमाता चौक सूरत, गुजरात, उम्र 12 वर्ष.
कट्टा रंजना अशोक, निवासी थाणे मीरा रोड, महाराष्ट्र, उम्र 54 वर्ष.
सुशीला सोनी, निवासी शास्त्री सर्किल, उदयपुर, राजस्थान, उम्र 77 वर्ष.
फिलहाल सर्च एवं रेस्क्यू कार्य निरन्तर जारी है.
कार भी खाई में गिरी: इधर रुद्रप्रयाग जिले में ही एक और हादसा हुआ है. सन बैंड के पास बुधवार रात एक कार हादसे का शिकार हो गई. कार बेकाबू होकर करीब 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी. कार सवार चमोली जिला सहकारी बैंक सतेराखाल शाखा के मैनेजर की हादसे में मौत हो गई.