Monday, January 26, 2026
Homeउत्तराखंडऋषिकेश बवाल व पथराव- उपद्रवियों की पहचान जारी

ऋषिकेश बवाल व पथराव- उपद्रवियों की पहचान जारी

वन भूमि से अतिक्रमण हटाने के दौरान हुआ था पथराव

फोटो-वीडियो व ड्रोन फुटेज के आधार पर उकसाने वालों पर कार्रवाई की तैयारी

ऋषिकेश: पुलिस ने बीते 28 दिसम्बर को हुई पथराव की घटना में शामिल व उकसाने वाले उपद्रवियों की पहचान प्रक्रिया शुरू कर दी है। उच्चतम न्यायालय के आदेश के क्रम में 28 दिसंबर को ऋषिकेश स्थित वन विभाग की भूमि से अतिक्रमण हटाने के लिए पुलिस, वन विभाग एवं प्रशासन की संयुक्त टीमें मौके पर पहुंचीं। इस दौरान कुछ उपद्रवियों द्वारा आमजन को उकसाकर पथराव की घटना को अंजाम दिया गया।

घटना में शामिल उकसाने वालों तथा पथराव करने वाले उपद्रवियों की पहचान की जा रही है। ऐसे उपद्रवी, जिनका वन विभाग की भूमि से कोई लेना-देना नहीं है, इसके बावजूद घटना में शामिल होकर लोगों को भड़काया गया, उन्हें विशेष रूप से चिन्हित किया जा रहा है।

मौके पर ली गई फोटो, वीडियो तथा ड्रोन कैमरे से की गई कवरेज के आधार पर उपद्रवियों की पहचान की जा रही है। इसी क्रम में कुछ उपद्रवियों के फोटो एवं वीडियो प्रकाशित किए जा रहे हैं।

प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि यदि किसी को इन उपद्रवियों के संबंध में कोई जानकारी हो तो मोबाइल नंबर 9411112815 पर तत्काल सूचना दें। सूचना देने वालों की पहचान पूर्णतः गोपनीय रखी जाएगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular