Monday, January 26, 2026
Homeउत्तराखंडडीएम साविन बंसल ने ऋषिकेश पहुंचकर उप जिला राजकीय चिकित्सालय का निरीक्षण...

डीएम साविन बंसल ने ऋषिकेश पहुंचकर उप जिला राजकीय चिकित्सालय का निरीक्षण किया

ऋषिकेश: डीएम ने सरकारी और निजी लैब की सुविधा उपलब्ध होने के बावजूद मरीज को ब्लड सैंपल के लिए प्राइवेट लैब में भेजे जाने की शिकायत पर कहा कि यदि वास्तव में ऐसा है तो इसमें संलिप्त लोग दंडित किए जाएंगे।

मामले की जांच एसडीएम ऋषिकेश और एसीएमओ को संयुक्त रूप से करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान डीएम ने राजकीय चिकित्सालय में इमरजेंसी, डेंगू वार्ड, सामान्य वार्ड, आईसीयू, पैथोलॉजी लैब सहित समस्त चिकित्सालय का भी निरीक्षण किया। राजकीय चिकित्सालय के द्वितीय तल पर स्थित चंदन लैब कक्ष की हालत पर नाराजगी जताते हुए डीएम ने सीएमएस को 15 दिन के भीतर व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए।

RELATED ARTICLES

Most Popular