Sunday, July 6, 2025
Homeउत्तराखंडदून के 12 बार-रेस्तरां को पीसीबी ने भेजा नोटिस

दून के 12 बार-रेस्तरां को पीसीबी ने भेजा नोटिस

देहरादून: राजधानी में तीन बार रेस्टोरेंट के सील होने के बावजूद पर्यावरणीय नियमों की अनदेखी हो रही है। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने करीब एक दर्जन बार रेस्टोरेंट को नोटिस भेजकर पर्यावरणीय नियमों के पालन के निर्देश दिए हैं। अगर 15 दिन में नियमों का पालन नहीं किया जाता तो उनके 50 लाख तक का जुर्माना और सीलिंग तक की कार्रवाई की जा सकती है।

पिछले कुछ समय से पीसीबी को शिकायत मिल रही थी कि बार और स्टारेंट आरेंज श्रेणी के उद्योगों में आते हैं। इनमें पर्यावरणीय नियमों का पालन-नहीं हो रहा है। इनमें 50-100 लोगों की जोड़ हर वक्त रहती है। इसके अलावा दिनभर हजारों लीटर पानी गंदा करके बवातावरण में छोड़ देते हैं। जाती है। इसका गंदा पानी भी ऐसे ही छोड़ा जाता है। इसके अलावा ये तमाम बार और रेस्टोरेंट पीसीबी से संचालन की अनुमति लिए बिना चलाए जा हैं।

इनकी जांच के दौरान तमाम कमियां पाए जाने पर पीसीबी ने इनको नोटिस भेजे हैं। रविवार को पीसीबी ने बीयर टेल, रोमियो लेन और पिरामिड बार व रेस्टोरेंटों को सील किया था। ये पर्यावरणीय निययों की अनदेखी कर रहे थे। पीसीबी के क्षेत्रीय अधिकारी अमित पोखरियाल ने बताया कि कई बार रेस्टोरेंट को नोटिस दिए गए हैं। अगर वे पर्यावरणीय नियमों का पालन नहीं करते तो जुर्माने के साथ सीलिंग की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि इनको जागरूक भी किया जा रहा है ताकि वे प्रदूषण न फैलाएं।

RELATED ARTICLES

Most Popular