Tuesday, August 19, 2025
Homeउत्तराखंडदून पुलिस ने अल्प समय में 05 बंग्लादेशी नागरिकों को एक साथ...

दून पुलिस ने अल्प समय में 05 बंग्लादेशी नागरिकों को एक साथ किया डिपोर्ट

एस0एस0पी0 देहरादून के निर्देशों पर दून पुलिस ने अल्प समय में 05 बंग्लादेशी नागरिकों को एक साथ किया डिपोर्ट

दून पुलिस ने बी0एस0एफ0 के साथ मिलकर बंग्लादेशी नागरिको को बंग्लादेश बार्डर में बंग्लादेशी एजेंसी के किया सुपुर्द

देहरादून: दून पुलिस ने अवैध रूप से रह रहे पांच बांग्लादेशी नागरिकों (चार महिलाएं, एक पुरुष) को अल्प समय में डिपोर्ट कर दिया। यह कार्रवाई बीएसएफ के सहयोग से पूरी की गई, जिसमें सभी को बांग्लादेश सीमा पर संबंधित एजेंसी के सुपुर्द किया गया।

पूर्व में 20-21 मई 2025 को थाना पटेलनगर क्षेत्र में देहरादून पुलिस एवं एसटीएफ उत्तराखंड की संयुक्त टीम द्वारा सत्यापन अभियान के दौरान इन नागरिकों को हिरासत में लिया गया था। जांच में उनके बांग्लादेशी नागरिक होने के पर्याप्त प्रमाण मिलने पर भारत सरकार के निर्देशानुसार डिपोर्टेशन की प्रक्रिया शुरू की गई।

इस मुद्दे पर विशेष पुलिस टीम गठित कर बीएसएफ से समन्वय स्थापित किया गया। बीते 10 जून को पांचों बांग्लादेशी नागरिकों को निर्धारित प्रक्रिया के तहत बांग्लादेश सीमा पर संबंधित एजेंसी को विधिवत सुपुर्द किया गया।

RELATED ARTICLES

Most Popular