Friday, September 19, 2025
Homeउत्तराखंडदेहरादून के पर्यटक स्थल सहस्त्रधारा कारलीगाढ़ में बादल फटा, दो लोग लापता

देहरादून के पर्यटक स्थल सहस्त्रधारा कारलीगाढ़ में बादल फटा, दो लोग लापता

पुल टूटे, दुकानें बहीं,बचाव कार्य शुरू

देहरादून: भारी वर्षा के चलते प्रसिद्ध पर्यटक स्थल सहस्त्रधारा स्थित कारलीगाढ़ क्षेत्र में सोमवार देर रात बादल फटने की घटना हुई। दो लोग लापता है। नन्दा की चौकी,प्रेमनगर व  मालदेवता पुल की एप्रोच रोड धंस गयी है। आवाजाही ठप हो गयी है। कई रिसॉर्ट,मकान व होटल खतरे में हैं।

प्रेमनगर,नन्दा की चौकी का व्यस्तम पुल टूटा

घटना की सूचना मिलते ही सीएम धामी के निर्देश पर जिला प्रशासन ने रेस्क्यू और राहत कार्य शुरू कर दिया।

डीएम सविन बंसल ने रात को ही विभागों से समन्वय कर राहत टीमें मौके पर भेजीं। प्रशासन ने आसपास के लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट कर दिया है।

एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और लोनिवि की टीमें जेसीबी सहित आवश्यक उपकरणों के साथ बचाव कार्य में जुटी हैं। हादसे में कुछ दुकानें बह गईं, हालांकि अभी तक जनहानि की सूचना नहीं है। दो लोग लापता बताए जा रहे हैं जिनकी खोजबीन जारी है।

आपदा की गंभीरता को देखते हुए जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है। आईआरएस सिस्टम से जुड़े सभी विभाग सक्रिय कर दिए गए हैं। डीएम के निर्देश पर एसडीएम कुमकुम जोशी रात में ही घटनास्थल पर पहुंचकर राहत कार्यों की निगरानी कर रही हैं।

भारी बारिश के कारण रिस्पना, बिंदाल, सौंग समेत अन्य नदिया उफनाई हुई है। प्रेमनगर के निकट नन्दबकी चौकी पुल भी टूट गया है। विकासनगर व हिमाचल की।ओर जाने वालों के लिए आना जाना ठप हो गया है।

NH 707A केम्पटी-यमुनापुल के स्थान जीवन आश्रम के समीप मार्ग वाश ऑउट हो गया है। NH की टीम मौके पर है।
RELATED ARTICLES

Most Popular