पौड़ी: आज जनपद पौड़ी गढ़वाल के अंतर्गत पोस्ट धुमाकोट से लगभग 01 किलोमीटर आगे धुमाकोट बाजार के पास समय लगभग 14:20 बजे एक कार अनियंत्रित होकर सड़क से लगभग 20 मीटर नीचे गिर गई।
घटना की जानकारी प्राप्त होते ही घटनास्थल पर मौजूद एसडीआरएफ पोस्ट धुमाकोट के जवानों द्वारा तत्काल रेस्क्यू कार्रवाई की गई। वाहन में केवल एक ही व्यक्ति सवार था, जिसे टीम द्वारा सुरक्षित निकालकर सामान्य घायल अवस्था में जिला पुलिस के सुपुर्द करते हुए उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया।