Wednesday, October 29, 2025
Homeउत्तराखंडनगर आयुक्त नमामी बंसल ने आपदा प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण कर...

नगर आयुक्त नमामी बंसल ने आपदा प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण कर हालात का जायज़ा लिया

देहरादून: हालिया आपदा के बाद नगर निगम देहरादून राहत व पुनर्निर्माण कार्यों को लेकर पूरी तरह सजग नजर आ रहा है। सोमवार को नगर आयुक्त नमामी बंसल ने प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण कर हालात का जायज़ा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिकारियों को त्वरित एवं समन्वित कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

नगर आयुक्त ने बताया कि प्रभावित इलाकों में जहां-जहां घरों में मलबा जमा हुआ था, उसे पूरी तरह हटवा दिया गया है। इसके साथ ही नदियों के किनारे जो पुश्ते क्षतिग्रस्त हुए थे, उनके पुनर्निर्माण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। नगर निगम की टीमें सफाई, जल-निकासी और यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाने के लिए युद्धस्तर पर काम कर रही हैं।

भविष्य की तैयारियों को लेकर नगर आयुक्त का बड़ा कदम:

नमामी बंसल ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि भविष्य में इस प्रकार की आपदा से निपटने के लिए व्यापक रणनीति बनाई जाए। इसके तहत:

क्षेत्रवार आपदा प्रबंधन योजना तैयार की जाएगी।

जोखिम वाले क्षेत्रों की नियमित जाँच कर आवश्यक सुदृढ़ीकरण कार्य किए जाएंगे।

स्थानीय नागरिकों को जागरूक करने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा।

राहत सामग्री एवं मशीनरी को पहले से तैयार रखा जाएगा, ताकि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत कार्रवाई की जा सके।

नगर आयुक्त ने कहा कि “आपदा प्रबंधन केवल तात्कालिक राहत तक सीमित नहीं होना चाहिए, बल्कि इसके लिए दीर्घकालिक दृष्टिकोण और स्थानीय स्तर पर तैयारियों की आवश्यकता है।”

नगर निगम देहरादून की इस तत्परता से स्थानीय नागरिकों को राहत मिली है और प्रशासन के प्रति विश्वास भी बढ़ा है।

RELATED ARTICLES

Most Popular