Monday, January 26, 2026
Homeउत्तराखंडपर्यटन विभाग के सहयोग से अल्मोड़ा लिट्रेचर फेस्टिवल टीम द्वारा साइकिल रैली...

पर्यटन विभाग के सहयोग से अल्मोड़ा लिट्रेचर फेस्टिवल टीम द्वारा साइकिल रैली का सफल आयोजन

अल्मोड़ा: पर्यावरणीय जागरूकता एवं क्षेत्र की संस्कृति व साहित्य को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आज अल्मोड़ा लिट्रेचर फेस्टिवल टीम द्वारा पर्यटन विभाग के सहयोग से साइकिल रैली का आयोजन किया गया।

इस रैली को बुधवार सुबह चौघानपाटा से अल्मोड़ा लिट्रेचर फेस्टिवल की अध्यक्षा डॉ. वसुधा पंत, एसोसिएट डायरेक्टर डॉ. दीपा गुप्ता तथा जिला पर्यटन अधिकारी श्री प्रकाश चंद्र खत्री ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

साइकिल रैली चौघानपाटा से प्रारंभ होकर एन.टी.डी., धारानौला, करबला मार्ग से होती हुई पुनः चौघानपाटा पहुंची। पूरे मार्ग में प्रतिभागियों ने पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता एवं सांस्कृतिक जागरूकता का संदेश दिया।

इस दौरान मुख्य रूप से क्रांति जोशी, अशोक पंत, मनोज गुप्ता, भूषण पांडे, दीपक जोशी, आदित्य, साक्षी आगरी, हिमानी जोशी सहित अनेक प्रतिभागी शामिल हुए। सभी ने रैली को सफल बनाने में सक्रिय योगदान दिया।

इस अवसर पर डॉ. वसुधा पंत ने कहा कि “ऐसे आयोजन न केवल पर्यावरण संरक्षण के प्रति जनमानस में चेतना लाते हैं, बल्कि हमारी स्थानीय संस्कृति और साहित्य को भी नई ऊर्जा प्रदान करते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular