Monday, January 26, 2026
Homeउत्तराखंडबदरीनाथ-केदारनाथ धाम में पूजा के लिए ऑनलाइन बुकिंग शुरू

बदरीनाथ-केदारनाथ धाम में पूजा के लिए ऑनलाइन बुकिंग शुरू

देहरादून: इस वर्ष बदरीनाथ धाम के कपाट चार मई और केदारनाथ धाम के कपाट दो मई को खुल रहे हैं। ऐसे में धामों में विशेष पूजा के लिए ऑनलाइन बुकिंग शुरू हो गई है।

आगामी चारधाम यात्रा में बदरीनाथ व केदारनाथ धाम में विशेष पूजा व आरती के लिए ऑनलाइन बुकिंग आज से शुरू हो गई है। बीकेटीसी के मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल ने बताया कि ऑनलाइन पूजा की बुकिंग badrinath-kedarnath.gov.in पर उपलब्ध होगी। धाम में होने वाली सुबह व शाम की आरती, विशेष पूजा व लंबी अवधि की पूजा की बुकिंग अभी 30 जून की अवधि तक के लिए होगी।

पोर्टल खुलते ही लोगों ने बुकिंग करनी भी शुरू कर दी है। अभी तक 93 पूजाएं ऑनलाइन बुक हुई हैं। बदरीनाथ धाम के लिए कुल 32 महाभिषेक और अभिषेक पूजा बुक हुई। वहीं, केदारनाथ के लिए 61षोडशोपचार पूजा बुक हुई है।

इतना रहेगा शुल्क
बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) ने पिछले वर्ष के ऑनलाइन बुकिंग शुल्क में कोई वृद्धि नहीं की है। धामों में सुबह व शाम के समय होने वाली आरती के लिए 200 से 500 रुपये प्रति व्यक्ति बुकिंग शुल्क लिया जाएगा। वेद पाठ, गीता पाठ के लिए 2500 रुपये शुल्क तय है। महाभिषेक पूजा के लिए 4700 व रुद्राभिषेक के लिए 7200 रुपये देने होंगे। षोडशोपचार पूजा के लिए 5500 रुपये, अष्टोपचार पूजा के लिए 950 रुपये, पूरे दिन की पूजा के लिए 28,600 रुपये देने होंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular