Thursday, November 13, 2025
Homeउत्तराखंडबेतालघाट पंचायत चुनाव फायरिंग पर राज्य निर्वाचन आयोग गम्भीर

बेतालघाट पंचायत चुनाव फायरिंग पर राज्य निर्वाचन आयोग गम्भीर

सीओ पर विभागीय कार्यवाही व थानाध्यक्ष के निलंबन की संस्तुति

नेता विपक्ष आर्य समेत कई पर मुकदमा, फायरिंग कांड में गिरफ्तारी

देहरादून: राज्य निर्वाचन आयोग ने जनपद नैनीताल के बेतालघाट में पंचायत चुनाव के दौरान हुई फायरिंग की घटना का गंभीर संज्ञान लिया है। विकास खण्ड बेतालघाट में तैनात प्रेक्षक की 14 अगस्त 2025 की रिपोर्ट पर कार्रवाई करते हुए आयोग ने सख्त कदम उठाए हैं।

उधर, बेतालघाट फायरिंग में छह लोग गिरफ्तार किए गए हैं। यही नहीं, नैनीताल अपहरण कांड में नेता विपक्ष यशपाल आर्य समेत कई लोगों पर मुकदमा दर्ज हुआ है।

निर्वाचन आयोग ने घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी भवाली प्रमोद शाह के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही की संस्तुति की है। वहीं, थानाध्यक्ष बेतालघाट अनीश अहमद को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए उनके विरुद्ध भी विभागीय कार्यवाही की अनुशंसा शासन को भेजी गई है।

गौरतलब है कि क्षेत्र पंचायत बेतालघाट में प्रमुख एवं उप प्रमुख के निर्वाचन के दौरान फायरिंग की घटना हुई थी, जिससे चुनावी माहौल तनावपूर्ण हो गया था।

बेतालघाट फायरिंग मामले में गिरफ्तारी

बेतालघाट फायरिंग मामले में पुलिस ने दीपक सिंह रावत उर्फ लटवाल, यश भटनागर उर्फ यशु, वीरेंद्र आर्य उर्फ विक्की, रविंद्र कुमार उर्फ रवि, प्रकाश भट्ट और पंकज पपोला को गिरफ्तार किया है। आरोपियों पर सशस्त्र विद्रोह, जानलेवा हमला और अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है।

नैनीताल अपहरण कांड में नेता विपक्ष यशपाल आर्य समेत कई लोगों पर मुकदमा दर्ज हुआ है।

दीपा की शिकायत पर इन पर हुआ मुकदमा

नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, उप नेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी, विधायक सुमित हृदयेश, पूर्व विधायक संजीव आर्य और एक अन्य के खिलाफ बीएनएस की धारा 62, 115(2), 140 (3) व 191 (2) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।

पुष्पा की शिकायत पर मुकदमा

दायित्वधारी शंकर कोरंगा, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट, आनंद सिंह दरम्वाल चतुर बोरा, प्रमोद बोरा, प्रखर साह, बॉबी भाकुनी, विशाल नेगी, पंकज नेगी, शुभम दरम्वाल, कोमल दरम्वाल और एक अज्ञात के खिलाफ बीएनएस की धारा 74,

115 (2),140 (3), 191 (2), 351 व 352 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular