मानसून सत्र से पूर्व आजीविका मिशन समूह से की मुलाकात
भराड़ीसेंण: विधानसभा परिसर में सोमवार प्रातः भ्रमण के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) के तहत कार्यरत महिला स्वयं सहायता समूहों से मुलाकात की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने समूह की महिलाओं के साथ सौहार्दपूर्ण संवाद स्थापित किया और उनसे सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी साझा की।
मुख्यमंत्री धामी ने महिलाओं से यह भी जाना कि वे किस प्रकार से इन योजनाओं से लाभान्वित हो रही हैं तथा योजनाओं के क्रियान्वयन की वास्तविक स्थिति जमीनी स्तर पर कैसी है। उन्होंने महिला समूहों से उनके अनुभव और सुझाव भी प्राप्त किए, ताकि इन योजनाओं को और अधिक प्रभावी बनाया जा सके। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए लगातार प्रयासरत है और राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन इसके लिए एक महत्वपूर्ण माध्यम है।
विदित हो कि आज से आरंभ हो रहे विधानसभा के मानसून सत्र को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सोमवार को ही भराड़ीसेंण-गैरसैंण पहुंच गए थे। सत्र की तैयारियों के बीच मुख्यमंत्री का महिला समूहों से मिलना इस बात का प्रतीक है कि सरकार न केवल नीति निर्माण में व्यस्त है बल्कि जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ आम जनता की राय और सुझाव को भी उतना ही महत्व देती है।