Saturday, July 5, 2025
Homeउत्तराखंडमुख्यमंत्री धामी की पहल, हर दौरे पर चलेगा स्वच्छता अभियान

मुख्यमंत्री धामी की पहल, हर दौरे पर चलेगा स्वच्छता अभियान

प्रधानमंत्री के स्वच्छता अभियान को देंगे और गति

देहरादून: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत मिशन को नई गति और व्यापकता देने के उद्देश्य से उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक अभिनव पहल की घोषणा की है। अब मुख्यमंत्री के हर दौरे और रात्रि प्रवास स्थल पर अनिवार्य रूप से स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारियों, नगर निकायों और ग्राम पंचायतों को निर्देशित किया है कि इस अभियान को मिशन मोड में संचालित किया जाए और स्थानीय स्तर पर सफाई को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए। साथ ही उन्होंने आमजन, युवाओं और स्वयंसेवी संगठनों से भी इस पहल में सक्रिय सहभागिता की अपील की है।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा,
“प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत मिशन को गांव-गांव, गली-गली तक पहुंचाना हमारा संकल्प है। जहां-जहां मैं जाऊंगा या रात्रि विश्राम करूंगा, वहां स्वच्छता का संकल्प लिया जाएगा। यह केवल सफाई नहीं, बल्कि सामाजिक चेतना का आंदोलन है।”

मुख्यमंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि वे किसी भी तहसील दिवस पर अचानक निरीक्षण कर सकते हैं, ताकि प्रशासन की वास्तविक कार्यप्रणाली का आकलन किया जा सके और जनसमस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित हो।

यह पहल उत्तराखंड को स्वच्छता के क्षेत्र में नई दिशा देगी और प्रधानमंत्री के मिशन को जन-जन का अभियान बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular