Tuesday, July 8, 2025
Homeउत्तराखंडमुख्यमंत्री धामी ने उत्तरकाशी जनपद के अति वृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों का...

मुख्यमंत्री धामी ने उत्तरकाशी जनपद के अति वृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया

उत्तरकाशी: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यमुनोत्री हाइवे पर सिलाई बैंड में अतिवृष्टि से आई आपदा समेत ओजारी एवं स्यानाचट्टी क्षेत्रों का हवाई निरीक्षण किया. इसके साथ ही यमुनोत्री क्षेत्र के आसपास के स्थितियों का अवलोकन किया. इस दौरान उन्होंने शासन और प्रशासन के उच्च अधिकारियों को युद्धस्तर पर स्थिति को सुधारने के लिए धरातल पर कार्य करने के निर्देश दिए. साथ ही कहा कि आपदा के दौरान प्रभावित व्यक्ति का हर संभव मदद दी जाएगी.

बता दें कि उत्तरकाशी में बीते दिनों बारिश से काफी नुकसान हुआ था. जगह-जगह सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई थी. खेतों और फसलों को भी नुकसान पहुंचा था. बड़कोट के सिलाई बैंड में अतिवृष्टि के बाद भूस्खलन हुआ, जिसकी चपेट में मजदूरों का कैंप आ गया था. जिनमें 20 मजदूर तो सुरक्षित बच गए. जबकि, बाकी 9 मजदूर बह गए थे. जिनमें से 2 शव बरामद कर लिया गया और बाकी 7 लोग लापता चल रहे हैं.

    इसके अलावा यमुनोत्री पैदल मार्ग पर भी चट्टान गिरने/भूस्खलन होने से कुछ तीर्थयात्री दब गए थे. जिसमें कुछ की जान चली गई थी. उधर, बारिश के कारण जखोल, पांव और सुनकुड़ी समेत कई गांवों में बारिश ने काफी नुकसान पहुंचाया है. कई जगहों पर सड़कें वॉशआउट हुई तो सेब की फसल भी तबाह हुई.

सीएम धामी ने किया हवाई सर्वेक्षण: वहीं, आज अतिवृष्टि प्रभावित क्षेत्रों की वास्तविक स्थिति का आकलन करने के लिए सीएम पुष्कर धामी ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट संग हवाई सर्वेक्षण किया. साथ ही अतिवृष्टि से हुए नुकसान का जायजा लिया. वहीं, हवाई सर्वेक्षण के बाद सीएम धामी का कहना है कि राहत और बचाव कार्यों की दोबारे समीक्षा की जाएगी.

मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने कहा कि राज्य सरकार आपदा की इस घड़ी में हर प्रभावित नागरिक के साथ खड़ी है. सरकार की ओर से राहत कार्यों में तेजी लाई गई है. ताकि, जरूरतमंद और पीड़ित लोगों को समय पर मदद मिल सके. वहीं, अब सीएम धामी संबंधित अधिकारियों को नुकसान का आकलन कर तत्काल आगे की कार्रवाई करने को लेकर निर्देशित करेंगे.

RELATED ARTICLES

Most Popular