देहरादून: राजधानी देहरादून में आयोजित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के 71वें अधिवेशन में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और युवाओं को संबोधित किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्रों और प्रतिनिधियों की मौजूदगी रही।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने संबोधन में कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ऐसा संगठन है जो युवा पीढ़ी को अनुशासन, राष्ट्रभक्ति और समाज सेवा के मूल्य सिखाता है। उन्होंने कहा कि छात्र जीवन में परिषद से जुड़ने का अनुभव आज भी उनके लिए प्रेरणादायक है और इस मंच ने उन्हें जीवन में आगे बढ़ने की दिशा दिखाई।
सीएम ने कहा कि आज के युवा देश की सबसे बड़ी ताकत हैं और राष्ट्र निर्माण में उनकी भूमिका अहम है। उन्होंने वहां उपस्थित छात्रों से अनुरोध किया कि वे देश और उत्तराखण्ड के विकास में सक्रिय योगदान दें और समाज को नई दिशा देने में सहभागी बनें। उन्होंने कहा कि भारत आज तेजी से एक वैश्विक शक्ति के रूप में उभर रहा है और युवाओं की ऊर्जा, उत्साह और नवाचार क्षमता इस परिवर्तन का महत्वपूर्ण आधार है।
