Tuesday, October 28, 2025
Homeउत्तराखंडराज्य स्थापना दिवस कार्यक्रमों की प्रभावी तैयारी शुरू

राज्य स्थापना दिवस कार्यक्रमों की प्रभावी तैयारी शुरू

31 अक्टूबर तक गड्ढामुक्त सड़क अभियान पूरा करने के आदेश

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री आवास में उच्च स्तरीय बैठक के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिए कि 09 नवंबर को राज्य स्थापना दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की प्रभावी कार्ययोजना तैयार की जाए और इनमें जनसामान्य की भागीदारी सुनिश्चित की जाए।

मुख्यमंत्री ने नन्दा राज जात यात्रा मार्गों के रखरखाव और रात्रि पड़ावों पर अवस्थापना सुविधाओं के विकास की कार्ययोजना शीघ्र तैयार करने के निर्देश दिए। हाल ही में आई आपदा के दौरान राहत एवं बचाव कार्यों में लगे संस्थानों और अधिकारियों के प्रयासों की उन्होंने सराहना भी की।

मुख्यमंत्री ने शहरों में बढ़ते यातायात दबाव को कम करने, खाद्य सामग्री में मिलावट रोकने के लिए जांच अभियान सघन रूप से चलाने और सफाई व्यवस्था को मजबूत करने के निर्देश दिए। साथ ही राज्य की फ्लैगशिप योजनाओं व कार्यक्रमों का पूरा विवरण तैयार करने को भी कहा।

निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर जोर देते हुए उन्होंने स्पष्ट किया कि सड़कों के निर्माण और मरम्मत में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। क्षतिग्रस्त सड़कों के पुनर्निर्माण व मरम्मत को प्राथमिकता से पूरा किया जाए। गड्ढामुक्त सड़क अभियान की प्रगति की साप्ताहिक समीक्षा करने और 31 अक्टूबर तक पैच वर्क पूरा करने के निर्देश दिए। इसके अलावा सड़क मरम्मत कार्यों का स्थलीय निरीक्षण भी करने को कहा।

बैठक में प्रमुख सचिव आर.के. सुधांशु, आर. मीनाक्षी सुंदरम, सचिव शैलेश बगोली, विनय शंकर पांडेय, अपर पुलिस महानिदेशक ए.पी. अंशुमान, विशेष सचिव डॉ. पराग मधुकर धकाते और अपर सचिव बंशीधर तिवारी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular