अल्मोड़ा: भिकियासैंण से रामनगर जा रही एक यात्री बस विनायक क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त होकर खाई में गिर गई है। दुर्घटना में सात यात्रियों की मौत हुई। और लगभग 12 यात्री घायल हुए।
दुर्घटना में 7 व्यक्तियों की घटनास्थल पर ही मृत्यु हुई। जबकि अन्य घायल यात्रियों को उपचार हेतु भिकियासैंण के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।सीएम व स्वास्थ्य मंत्री ने मंगलवार को हुई दुर्घटना पर दुख जताया है।

घायलों को एयर लिफ्ट कर पहुंचाया एम्स ऋषिकेश
गंभीर घायलों को हेलीकॉप्टर से एयरलिफ्ट के एम्स ऋषिकेश पहुंचाया गया जबकि अन्य घायलों को हल्द्वानी मेडिकल कालेज व स्थानीय चिकित्सालयों में भर्ती कर उन्हें उपचार मुहैया कराया गया।

