Friday, November 14, 2025
Homeउत्तराखंडश्री बदरीनाथ – केदारनाथ मंदिर समिति ने अहमदाबाद विमान दुर्घटना के दिवंगतों...

श्री बदरीनाथ – केदारनाथ मंदिर समिति ने अहमदाबाद विमान दुर्घटना के दिवंगतों को श्रद्धांजलि दी

श्री बदरीनाथ मंदिर में दिवंगतों की आत्मशांति हेतु प्रार्थना

 बीकेटीसी तथा ब्रह्मकपाल तीर्थ पुरोहित समिति ने शोक सभा आयोजित की

श्री बदरीनाथ धाम: अहमदाबाद में 12 जून को हुए विमान हादसे में दिवंगतजनों की आत्म शांति हेतु श्री बदरीनाथ – केदारनाथ मंदिर समिति द्वारा बदरीनाथ मंदिर में सामूहिक प्रार्थना की गयी तथा शोक सभा आयोजित हुई।

श्री बदरीनाथ – केदारनाथ मंदिर समिति ( बीकेटीसी) अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने अपने संदेश में अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया के विमान हादसे में दिवंगत हुए गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी सहित सभी दिवंगतों के प्रति शोक संवेदना जताई तथा श्रद्धांजलि व्यक्त की है।

आज श्री बदरीनाथ मंदिर में बीकेटीसी उपाध्यक्ष ऋषि प्रसाद सती तथा बीकेटीसी उपाध्यक्ष विजय कपरवाण, बदरीनाथ मंदिर प्रभारी अधिकारी विपिन तिवारी सहित सभी अधिकारियों कर्मचारियों ने अहमदाबाद विमान दुर्घटना में दिवंगत हुए गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी सहित सभी की आत्मशांति की प्रार्थना की। वहीं बीकेटीसी मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल एवं केदारनाथ धाम मुख्य प्रभारी अधिकारी अनिल ध्यानी ने विमान दुर्घटना के दिवंगतों के प्रति संवेदना जताई है।बदरीनाथ स्थित बीकेटीसी कार्यालय सभागार में शोक सभा में संवेदना जताई गयी।
शोक सभा में बीकेटीसी उपाध्यक्ष ऋषि प्रसाद सती, बीकेटीसी प्रभारी अधिकारी विपिन तिवारी, प्रशासनिक अधिकारी कुलदीप भट्ट, मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़, योगंबर नेगी, अजीत भंडारी, अमित पंवार हरीश जोशी, राहुल मैखुरी आदि मौजूद रहे।

ब्रह्मकपाल से जुड़े तीर्थ पुरोहित एवं वरिष्ठ पत्रकार डा. ब्रिजेश सती ने विमान हादसे में दिवंगतों के प्रति शोक व्यक्त किया।ब्रह्मकपाल तीर्थ पुरोहित समिति अध्यक्ष उमेश सती ने बताया कि सुधीर हटवाल, महावीर हटवाल,मदन कोठियाल, सुरेश हटवाल, दीनदयाल कोठियाल,संजय हटवाल, प्रमोद हटवाल, सुबोध हटवाल,सुभाष नौटियाल, हरीश सती, शक्ति हटवाल ने ब्रह्मकपाल के निकट आयोजित शोक सभा में विमान हादसे में जानगंवाने वाले लोगों प्रति श्रद्धांजलि व्यक्त की।

RELATED ARTICLES

Most Popular