Saturday, July 5, 2025
Homeउत्तराखंडसीएम धामी ने मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक में ग्लेशियर अध्ययन केंद्र...

सीएम धामी ने मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक में ग्लेशियर अध्ययन केंद्र समेत रखे ये सुझाव

वाराणसी/देहरादून: वाराणसी में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में मध्य क्षेत्रीय परिषद की 25वीं बैठक हुई. इस बैठक में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी शामिल हुए. बैठक के दौरान सीएम धामी ने सीमावर्ती क्षेत्रों में सड़क, संचार और सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए सीमा सड़क संगठन (BRO) के माध्यम से अधिक सहयोग का आग्रह किया.

दूरस्थ घाटी अधिसूचना 1989 को निरस्त करने पर जोर: इसके अलावा सीएम धामी ने वाइब्रेंट विलेज योजना के तहत सीमांत गांवों में सुविधाओं के विकास, भारत नेट और सैटेलाइट संचार सेवाओं के जल्द विस्तार पर अपने विचार रखे. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अनुदान प्रक्रिया को सरल बनाने, साल 1989 की दूरस्थ घाटी अधिसूचना को निरस्त करने को लेकर सुझाव दिए.

आज वाराणसी में आदरणीय केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री @AmitShah जी की अध्यक्षता में आयोजित मध्य क्षेत्रीय परिषद की 25वीं बैठक में उत्तराखंड से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों को रखने जा रहा हूं। सीमांत राज्य होने के नाते हमारी प्राथमिकता सीमाओं की सुरक्षा, अंतरराज्यीय समन्वय,… pic.twitter.com/ii0tAD9ZLW

— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) June 24, 2025

उत्तराखंड को अतिरिक्त सहयोग देने का आग्रह: वहीं, सीएम धामी ने मानसून के दौरान उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में भूस्खलन, अतिवृष्टि और बादल फटने जैसी आपदाओं से सड़कों को होने वाले नुकसान के मद्देनजर प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के सुचारू संचालन के लिए उत्तराखंड को अतिरिक्त सहयोग देने की आवश्यकता पर सुझाव दिए.

इस दौरान सीएम धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आगामी 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के संकल्प को पूरा करने के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ लगातार काम कर रहे हैं. इसके तहत विकसित उत्तराखंड के रूप में स्थापित करने के लिए काम किया जा रहा है.

वाराणसी में हुई मध्य क्षेत्रीय परिषद की 25वीं बैठक: बता दें कि वाराणसी के होटल ताज में मध्य क्षेत्रीय परिषद की 25वीं बैठक हुई. जिसकी अध्यक्षता गृह मंत्री अमित शाह ने की. इस बैठक में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी, छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय भी मौजूद रहे.

RELATED ARTICLES

Most Popular