Sunday, July 6, 2025
Homeउत्तराखंडहेली में तकनीकी खराबी के चलते केदारनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर बडासू के...

हेली में तकनीकी खराबी के चलते केदारनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर बडासू के पास की एमरजेंसी लैंडिंग

देहरादून: 7 जून की दोपहर में केदारनाथ के लिए उड़ान भर रहे हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग पायलट ने हाइवे पर करवा दी. इस घटना के बाद चारों तरफ अफरातफरी माहौल पैदा हो गया. अब इस पूरे हादसे का लाइव वीडियो सामने आया है. जिस वक्त हेलीकॉप्टर सड़क पर क्रैश हुआ उसे वक्त तेज गति से हेलीकॉप्टर के पंख घूम रहे थे. यात्री बमुश्किल हेलीकॉप्टर से निकलकर बाहर आए.

वीडियो में पंखुड़ियां की आवाज हेलीकॉप्टर का गाड़ी से टकराना हेलीकॉप्टर का स्टैंड टूट कर गिरना और यात्रियों का हादसे के बाद हेलीकाप्टर से निकलने का वीडियो इस पूरे घटनाक्रम की कहानी कह रहा है. खड़े आसपास जो लोग थे कुछ राहत के लिए आगे भाग रहे थे. कुछ मोबाइल में उस हादसे को कैद करते हुए दिखाई दिए. फिलहाल जिस तरह का वीडियो सामने आया है उसके बाद यह कहा जा सकता है कि कोई शक्ति ही थी जिस वजह से सभी लोग सुरक्षित है, नहीं तो कोई भी बड़ा हादसा हो सकता था.

बता दें केदारनाथ रूट पर हेलीकॉप्टर की क्रैश लैंडिंग हुई है. बताया जा रहा है कि सिरसी हेलीपैड पर ये हादसा हुआ है. इस हादसे में सभी यात्री सुरक्षित है. क्रैश हेलीकॉप्टर क्रिस्टल एविएशन प्राइवेट लिमिटेड का है. अब हेलीकॉप्टर की क्रैश लैंडिग का वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में सड़क पर गोते खाता हेलीकॉप्टर देखा जा सकता है.

RELATED ARTICLES

Most Popular