Saturday, July 5, 2025
Homeउत्तराखंडUCC पर धामी सरकार का एक और बड़ा कदम, कैबिनेट ने नियमावली...

UCC पर धामी सरकार का एक और बड़ा कदम, कैबिनेट ने नियमावली को दी मंजूरी

देहरादून: सचिवालय में बुलाई गयी कैबिनेट बैठक में ucc को लेकर अहम निर्णय लिया गया , समान नागरिक संहिता की नियमावली पर आज कैबिनेट ने मोहर लगाने का काम किया जिसका साफ तौर पर मतलब है कि प्रदेश में अब किसी भी दिन यूनिफार्म सिविल कोड को लागू किया जा सकता है

हालांकि किस दिन ucc को प्रदेश में लागू किया जाएगा इसकी फिलहाल पुष्टि नही की गयी है कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज और प्रेमचंद अग्रवाल ने नियमावली को मिली मंज़ूरी को राज्य सरकार की एक बड़ी उपलब्धि बताया है वहीँ मुख्यमंत्री धामी ने बताया कि ucc को लागू करने का वादा भाजपा ने अपने मेनिफेस्टो में किया था जो कि जल्द पूरा होने जा रहा है

बताते चलें ucc लागू करने वाला उत्तराखंड आज़ादी के बाद पहला राज्य बन ने जा रहा है

RELATED ARTICLES

Most Popular