Sunday, July 6, 2025
Homeउत्तराखंडबैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात...

बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की

सीएम आवास में सेन ने की मुलाकात

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से रविवार को मुख्यमंत्री आवास में बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने भेंट की। मुख्यमंत्री ने पेरिस ओलंपिक में शानदार खेल के प्रदर्शन के लिए लक्ष्य सेन को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। उत्तराखंड के बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन पेरिस ओलंपिक पुरुष सिंगल्स बैडमिंटन में कांस्य पदक मैच तक पहुंचे थे। मुख्यमंत्री ने लक्ष्य सेन को आगामी प्रतियोगिताओं के लिए शुभकामनाएं देते खेलों में पूरे समर्पण से अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करने की बात कही।

राज्य सरकार और प्रदेश की जनता आपके साथ है। उन्होंने कहा कि जब किसी कार्य के लिए दृढ़ इच्छाशक्ति होती है, तो उस कार्य में सफलता अवश्य मिलती है।

इस अवसर पर लक्ष्य सेन की माता श्रीमती निर्मला सेन एवं पिता के.डी सेन तथा उत्तराखंड बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव बी.एस मनकोटी उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular