Saturday, July 5, 2025
Homeउत्तराखंडबीजेपी ने श्रीनगर नगर निगम चुनाव प्रचार में झोंकी ताकत, सीएम धामी...

बीजेपी ने श्रीनगर नगर निगम चुनाव प्रचार में झोंकी ताकत, सीएम धामी ने जनसभा और रोड शो से मांगे वोट

भाजपा की जीत और क्षेत्र के विकास की गारंटी -सीएम

कहाः हमने जनता से जो वादे किए, उसे पूरा किया

श्रीनगर: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने श्रीनगर में जनसभा और रोड-शो कर भाजपा की मेयर प्रत्याशीआशा उपाध्याय एवं अन्य पार्षद प्रत्याशियों को प्रचंड बहुमत से जिताने की अपील की। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि हमारी सरकार ने जनता से जो भी वादा किया उसे पूरा किया है। हमने 2022 के विधानसभा चुनाव से पूर्व वादा किया था कि हम प्रदेश में समान नागरिक संहिता लेकर आएंगे। आज ही मंत्रिमंडल की बैठक में हमने सर्वसम्मति से यूसीसी को पारित कर दिया है, जिसे शीघ्र ही प्रदेश में लागू किया जाएगा। हमने जनता की मांग के अनुरूप ही प्रदेश में धर्मांतरण, लैंड जिहाद और थूक जिहाद, दंगा और नकल रोकने के लिए सख्त कानून बनाए हैं।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि एक ओर हमारी सरकार प्रदेश के समग्र विकास के लिए संकल्पित होकर कार्य कर रही है। वहीं दूसरी ओर कांग्रेस के लोग इस जुगत में लगे हुए हैं कि किसी भी तरह हम निकाय चुनाव जीत जाएं और भ्रष्टाचार का खेल फिर से शुरू कर सके। उन्होंने कहा कि अपने विशेष वोट बैंक को खुश करने के लिए ही कांग्रेस ने अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में आने तक मना कर दिया।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि निकाय चुनाव में भाजपा का बोर्ड बनने के बाद श्रीनगर का तेजी से विकास होगा। निकाय चुनाव में भाजपा की जीत क्षेत्र के विकास की गारंटी है।

इस अवसर पर गढ़वाल लोकसभा सांसद अनिल बलूनी, कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, देवप्रयाग के विधायक विनोद कंडारी, रमेश चंद गडिया, विनोद, विपिन मैठाणी, कमल किशोर रावत, अनिका बोहरा, भवानी, गायत्री समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular