Monday, January 26, 2026
Homeउत्तराखंडसीएम धामी ने हल्द्वानी में रोड शो कर जनता का मांगा आशीर्वाद

सीएम धामी ने हल्द्वानी में रोड शो कर जनता का मांगा आशीर्वाद

सीएम धामी ने भाजपा प्रत्याशी गजराज बिष्ट के पक्ष में मांगे वोट, कांग्रेस को जमकर घेरा

हल्द्वानी में भाजपा को जिताने की अपील की

हल्द्वानी: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हल्द्वानी में रोड शो कर मेयर पद पर गजराज सिंह बिष्ट एवं पार्षद पदों पर भाजपा के सभी प्रत्याशियों को प्रचंड मत से जिताने की अपील की। इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों ने सीएम धामी का फूल-मालाओं से स्वागत किया। जिस सड़क से भी सीएम धामी का रोड-शो गुजरा वहां लोग उनके पक्ष में नारे लगाते नजर आए।

सीएम धामी ने कहा कि नगर निकाय चुनाव के प्रचार के दौरान हर दिशा से मिल रहा अभूतपूर्व समर्थन इस बात का प्रमाण है कि जन-जन का साथ भाजपा के साथ है और हम प्रचंड बहुमत से प्रदेश के सभी निकाय क्षेत्रों में “ट्रिपल इंजन सरकार” बनाने जा रहे हैं।

रोड शो में सांसद अजय भट्ट, भाजपा प्रत्याशी गजराज सिंह, विधायक बंशीधर भगत, मोहन सिंह बिष्ट समेत भाजपा के कई बड़े नेता एवं कार्यकर्ता गण शामिल रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular