देहरादून: भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान के आतंकवादियों के खिलाफ देर रात किए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ #OperationSindoor से देश के लोग खुश हैं. लोग मान रहे हैं कि ये पहलगाम आतंकी हमले का सही जवाब है. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर खुशी जताते हुए कहा- आतंकिस्तान के खिलाफ भारत का #OperationSindoor जय हिंद ! इसके साथ ही सीएम धामी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट करके लिखा- आतंकियों और उनके आकाओं की बर्बादी का सबूत…
आतंकवादियों के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर: मंगलवार रात बुधवार तड़के भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK) में 9 आतंकवादी ठिकानों पर हमले किए. ये हमले मिसाइल से किए गए. जहां मिसाइल अटैक किये गये ये सभी आतंकवादी ग्रुप लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद के गढ़ हैं.
भारत माता की जय🇮🇳
आतंकिस्तान के खिलाफ भारत का #OperationSindoor
जय हिंद ! pic.twitter.com/zpfGLMMc05— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) May 6, 2025
मीडिया में जो रिपोर्ट आई हैं उनके अनुसार, इन हमलों में अब तक 90 से अधिक आतंकवादियों के मारे जाने के समाचार हैं. मुरदीके में 30 आतंकियों को मार गिराया गया है. दूसरे कैंपों में भी बड़ी संख्या में आतंकवादी मारे गए हैं. ये भारत में आतंकिवादियों की घुसपैठ के लॉन्च पैड थे.
“शौर्यं तेजः संयमश्च, यत्र भारतसैनिका:।
विजयं तेषु नित्यं स्यात्, जयतु भारतमाता॥”जहाँ भारत की सेना है, वहाँ शौर्य, तेज और अनुशासन है। उन्हें सदा विजय प्राप्त हो — भारत माता की जय🇮🇳#OperationSindoor pic.twitter.com/Jz4K8eiLqM
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) May 6, 2025
पाकिस्तान के 9 आतंकवादी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक: सूत्रों के मुताबिक, खुफिया जानकारी के आधार पर भारतीय वायुसेना के हमलों में जैश-ए-मोहम्मद के चार, लश्कर-ए-तैयबा के 3 और हिज्बुल मुजाहिदीन के 2 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया.
सीएम धामी ने एयर स्ट्राइक पर जताई खुशी: पहलगाम आतंकी हमले से आक्रोश में भरे बैठे देश के लोग भारतीय सेना की एयर स्ट्राइक से खुश हैं. उनका कहना है कि आतंकवादियों को इसी तरह नेस्तनाबूद किया जाना चाहिए. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को जैसे ही रात में एयर स्ट्राइक की खबर लगी. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा-
“शौर्यं तेजः संयमश्च, यत्र भारतसैनिका:।
विजयं तेषु नित्यं स्यात्, जयतु भारतमाता॥”
जहाँ भारत की सेना है, वहाँ शौर्य, तेज और अनुशासन है। उन्हें सदा विजय प्राप्त हो — भारत माता की जय🇮🇳
सीएम धामी ने फिर एक पोस्ट किया और उसमें लिखा
भारत माता की जय🇮🇳
आतंकिस्तान के खिलाफ भारत का #OperationSindoor
जय हिंद !