Sunday, July 6, 2025
Homeउत्तराखंडसरकार ने लोक सेवा अधिकरण में इन दो पूर्व अधिकारियो को बनाया...

सरकार ने लोक सेवा अधिकरण में इन दो पूर्व अधिकारियो को बनाया सदस्य

देखें,लोक सेवा अधिकरण में मनोनीत सदस्यों के नाम

रिटायर आईएफएस अरुण सिंह रावत व रिटायर आईएएस कैप्टन आलोक शेखर तिवारी बने सदस्य

देहरादून: उत्तराखण्ड लोक सेवा अधिकरण में रिटायर आईएफएस अरुण सिंह रावत व रिटायर आईएएस कैप्टन आलोक शेखर तिवारी को सदस्य मनोनीत किया गया है।
प्रमुख सचिव प्रदीप पंत ने मनोनयन की अधिसूचना जारी की।

देखें आदेश

अधिसूचना नियुक्ति

श्री राज्यपाल, उत्तर प्रदेश लोक सेवा (अधिकरण) अधिनियम, 1976 (यथा उत्तराखण्ड राज्य में प्रवृत्त) की धारा 3 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करके मा० उत्तराखण्ड उच्च न्यायालय, नैनीताल के मा० मुख्य न्यायाधीश की संस्तुति से श्री कैप्टन आलोक शेखर तिवारी, से०नि० भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारी को कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से उत्तराखण्ड लोक सेवा अधिकरण, देहरादून में सदस्य (प्रशासकीय) के पद पर नियुक्त किये जाने की सहर्ष स्वीकृति प्रदान करते हैं।

2- श्री कैप्टन आलोक शेखर तिवारी की जन्मतिथि 25.12.1960 है।

XXXVI-A-1/2024-492/2007 अगस्त, 2024 संख्या- – देहरादून, दिनांकः ०१

अधिसूचना नियुक्ति

श्री राज्यपाल, उत्तर प्रदेश लोक सेवा (अधिकरण) अधिनियम, 1976 (यथा उत्तराखण्ड राज्य में प्रवृत्त) की धारा 3 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करके मा० उत्तराखण्ड उच्च न्यायालय, नैनीताल के मा० मुख्य न्यायाधीश की संस्तुति से श्री अरुण सिंह रावत, से०नि० भारतीय वन सेवा अधिकारी को कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से उत्तराखण्ड लोक सेवा अधिकरण, देहरादून में उपाध्यक्ष (प्रशासकीय) के पद पर नियुक्त किये जाने की सहर्ष स्वीकृति प्रदान करते हैं।

2-श्री अरूण सिंह रावत की जन्मतिथि 07.09.1963 है।

RELATED ARTICLES

Most Popular