Sunday, July 6, 2025
Homeउत्तराखंडचट्टान गिरने से हेमकुंड साहिब मार्ग का मुख्य पुल टूटा, एक मजदूर...

चट्टान गिरने से हेमकुंड साहिब मार्ग का मुख्य पुल टूटा, एक मजदूर की मौत

ड्रोन से मजदूर की मौत का पता चला

पुल टूटने से आवागमन बाधित

गोविंदघाट: बीते दिनों हुई बारिश से गोविंद घाट में हेमकुंड साहिब जाने वाला मुख्य पुल चट्टान गिरने से टूट गया। इस हादसे में एक बिहारी मजदूर की मौत हो गयी। दुर्घटना के बाद ड्रोन से क्षेत्र में हुए नुकसान का जायजा लेने पर एक मजदूर के शव का पता चला। बुधवार की सुबह गोविंद घाट में स्थित हेमकुंड साहिब व फूलों की घाटी जाने वाला मुख्य पुल पहाड़ी से चट्टान का बड़ा भारी हिस्सा टूटने के कारण पूरी तरह से ध्वस्त हो गया है । घांघरिया ,भ्यूंडार , हेमकुंड साहिब व फूलों की घाटी की आवाजाही पूर्ण रूप से बंद हो गई है । गौरतलब है कि इस पुल के टूटने से नजदीकी पुलना गांव के लगभग 50 परिवारों के लिए आवागमन का संकट हो गया है।

गौरतलब है कि मई महीने में चारधाम यात्रा शुरू हो रही है। समुद्र तल से 14 हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित हेमकुंड साहिब यात्रा के लिए प्रशासन को अलग से तैयारी करनी पड़ती है।

इस यात्रा मार्ग पर कई दिन पहले से बर्फ हटाने का काम शुरू हो जाता है। साथ ही रसद सामग्री भी पहुंचाना एक अहम काम होता है।
मुख्य पुल के निर्माण में अभी समय लगना बाकी है।

RELATED ARTICLES

Most Popular