Monday, January 26, 2026
Homeउत्तराखंडमसूरी-यमुना पुनर्गठन पेयजल योजना की मुख्य पाइप लाइन फटी,हजारों लीटर पानी हुआ...

मसूरी-यमुना पुनर्गठन पेयजल योजना की मुख्य पाइप लाइन फटी,हजारों लीटर पानी हुआ बर्बाद

मसूरी: पहाड़ों की रानी मसूरी में मंगलवार 25 मार्च को हजारों लीटर पानी बर्बाद हो गया. मसूरी यमुना पंपिंग योजना की मुख्य पाइल लाइन फटने से पूरा इलाका जलमग्न हो गया. वहीं पानी की प्रेशर इनता तेज था कि पानी की फव्वारा बहुत दूर तक उड़ कर जा रहा था. दूर से देखकर ऐसा लग रहा था, जैसे पहाड़ों से कोई झरना गिर रहा हो.

जानकारी के मुताबिक मंगलवार को मसूरी कैंपटी रोड पर होटल वाइल्ड फ्लावर के समीप सड़क के नीचे जा रही पेयजल लाइन का ज्वाइंट खुल गया, जिससे सड़क का एक भाग क्षतिग्रस्त हो गया और पानी का तेज प्रेशर से क्षेत्र जलमग्न हो गया. इसके अलावा पानी के तेज बहाव से पहाड़ी से मलबा मुख्य सड़क पर आकर एकत्रित हो गया, जिससे मुख्य सड़क दोनों ओर से बाधित हो गई थी. इस कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों का लंबा जाम लग गया था.

पाइप लाइन फटने की सूचना पर जल निगम के अधिकारी मौके पर पहुंचे और पेयजल की पंपिंग को बंद कराया गया. जल निगम के अधिशासी अभियंता संजीव वर्मा ने कहा कि मसूरी यमुना पंपिग योजना के तहत मसूरी तक करीब 17 किलोमीटर में पानी की लाइन डाली गई है, जिसमें कई जगहों पर पेयजल लाइन के ज्वाइंट पर अत्यधिक पानी का प्रेशर आने से खुल जा रहे है, जिस कारण दिक्कत आ जाती है. उन्होंने कहा कि मंगलवार को फटी पाइप लाइन को ठीक करा दिया गया है.

RELATED ARTICLES

Most Popular