Monday, July 7, 2025
Homeउत्तराखंडप्रदेश में 7 फरवरी तक निकायों में होगी शपथ ग्रहण

प्रदेश में 7 फरवरी तक निकायों में होगी शपथ ग्रहण

देहरादून: उत्तराखंड में निकाय चुनाव की प्रक्रिया संपन्न होने के बाद अब नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के शपथ संबंधी कार्यक्रम जारी कर दिया गया है. शहरी विकास विभाग की ओर से तय किए गए कार्यक्रम के अनुसार 7 फरवरी तक सभी निकायों में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा. इस दिन नवनिर्वाचित पदाधिकारी शपथ ग्रहण करेंगे. नवनिर्वाचित मेयर और पार्षद, सभासद व सदस्यों का शपथ ग्रहण की प्रक्रिया 6 फरवरी से शुरू हो जाएगी. साथ ही शपथ ग्रहण के लिए 7 फरवरी अंतिम तिथि रखी गई है. शपथ ग्रहण के बाद होने वाली पहली बैठक से ही निकायों का पांच साल का कार्यकाल शुरू हो जाएगा.

शहरी विकास मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने जानकारी देकर बताया कि समस्त निकायों में 07 फरवरी तक शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि समस्त नगर निगम, नगर पालिका परिषद तथा नगर पंचायतों में निकाय चुनाव में विजयश्री पाने वाले मेयर, पालिका अध्यक्ष, पंचायत अध्यक्ष सहित निगम के पार्षद, सभासदों की शपथ 07 फरवरी तक दिलाई जाएगी

RELATED ARTICLES

Most Popular