Monday, January 26, 2026
Homeउत्तराखंडकेदारनाथ धाम पहुंचने पर सीएम धामी का तीर्थ पुरोहितों ने भव्य...

केदारनाथ धाम पहुंचने पर सीएम धामी का तीर्थ पुरोहितों ने भव्य स्वागत किया

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भगवान श्री केदारनाथ के दर्शन किये

श्री केदारनाथ धाम: कुछ दिन पहले तक राज्य सरकार के खिलाफ तलवार भांज रहे तीर्थ पुरोहितों ने आज सीएम पुष्कर सिंह धामी का केदारनाथ पहुंचने पर भव्य स्वागत किया।

दिल्ली में केदारनाथ धाम के निर्माण के मसले का पटाक्षेप करने के बाद सीएम धामी बुधवार को बाबा केदार की शरण में पहुंचे। मंगलवार को तीर्थ पुरोहित महापंचायत ने दून पहुंचकर कैबिनेट के फैसले पर आभार जताया था।

इधर, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को प्रात:भगवान केदारनाथ जी के दर्शन किये भगवान का जलाभिषेक किया। मंदिर दर्शन के पश्चात मुख्यमंत्री यात्रा व्यवस्थाओं एवं पुनर्निर्माण कार्यो का निरीक्षण किया।

श्री बदरीनाथ – केदारनाथ मंदिर समिति एवं तीर्थ पुरोहितों ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया। बीकेटीसी मुख्य कार्याधिकारी योगेन्द्र सिंह ने मुख्यमंत्री को भगवान केदारनाथ का प्रसाद भेंट किया तथा केदारनाथ यात्रा के संबंध में जानकारी दी।

इस अवसर पर गढ़वाल आयुक्त विनय शंकर पांडे, पुजारी शिवशंकर लिंग,समन्वयक आरसी तिवारी एवं वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी यदुवीर पुष्पवान, प्रमोद बगवाड़ी, प्रदीप सेमवाल, कुलदीप धर्म्वाण, ललित त्रिवेदी सहित तीर्थ पुरोहित रहे मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular