Sunday, July 6, 2025
Homeउत्तराखंडउत्तराखंड के पैरा शूटिंग कोच को राष्ट्रपति ने किया द्रोणाचार्य अवॉर्ड से...

उत्तराखंड के पैरा शूटिंग कोच को राष्ट्रपति ने किया द्रोणाचार्य अवॉर्ड से सम्मानित, सीएम धामी ने दी बधाई

उत्तराखंड के पैरा शूटिंग कोच सुभाष राणा को राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने राष्ट्रपति भवन में द्रोणाचार्य पुरस्कार से सम्मानित किया है. सुभाष की इस उपलब्धि पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उन्हें बधाई दी है.

राष्ट्रपति भवन में आज शुक्रवार को भारत के खेल जगत की सभी शानदार उपलब्धि प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया. पैरिस ओलंपिक में पदक जीतने वाली निशानेबाज मनु भाकर, शतरंज विश्व चैम्पियन डी गुकेश, उत्तराखंड के पैरा शूटिंग कोच सुभाष राणा समेत32 खिलाड़ियों को राष्ट्रपति मुर्मू ने सम्मानित किया.

सुभाष राणा की इस उपलब्धि पर सूबे के मुखिया पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड निवासी सुभाष को बधाई दी है. सीएम धामी ने लिखा ‘प्रसिद्ध पैरा शूटिंग कोच सुभाष राणा को खेल प्रशिक्षण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रतिष्ठित द्रोणाचार्य पुरस्कार से सम्मानित किया जाना हम सभी के लिए गौरवपूर्ण क्षण है.

जाने-माने शूटर रहे सुभाष राणा के खाते में चार अंतर्राष्ट्रीय स्वर्ण और दो रजत पदक शामिल हैं. उन्होंने वर्ष 1994 में इटली और वर्ष 1998 में स्पेन में हुई विश्व शूटिंग चैंपियनशिप में भाग लिया था. एक कोच के तौर पर उनकी उपलब्धियों की चर्चा करें, तो वर्ष 2020 में टोक्यो पैरालंपिक में शामिल हुई शूटिंग टीम को उन्होंने प्रशिक्षित किया था. इस टीम ने पैरालंपिक में पांच मेडल जीते थे. भारतीय पैरा शूटिंग टीम के वह लंबे समय तक प्रशिक्षक रहे हैं.

RELATED ARTICLES

Most Popular