Monday, July 7, 2025
Homeउत्तराखंडरविदास जयन्ती पर सार्वजनिक अवकाश घोषित

रविदास जयन्ती पर सार्वजनिक अवकाश घोषित

संत रविदास ने जीवनपर्यंत मानव सेवा को लक्ष्य बनाया-सीएम

देहरादूनः गुरु रविदास जयंती यानि 12 फरवरी को उत्तराखंड में सार्वजनिक अवकाश रहेगा. दरअसल, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर राज्य में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है. हालांकि, गुरु रविदास जयंती पर सचिवालय और कोषागार को छोड़ते हुए राज्य सरकार के सभी कार्यालयों, संस्थानों और शैक्षिक संस्थानों में अवकाश रहेगा. साथ ही गुरु रविदास जयंती के अवसर पर प्रदेश भर में स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इसको लेकर सीएम ने निर्देश जारी किए हैं.

मुख्यमंत्री धामी ने गुरु रविदास जयंती के कार्यक्रम को और अधिक प्रभावशाली और सार्थक बनाए जाने के लिए ये निर्देश दिए हैं. गुरु रविदास जयंती के अवसर पर राज्य में व्यापक स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा और गुरु रविदास की स्थापित मूर्तियों एवं पार्कों में विशेष साज-सज्जा की कार्रवाई भी की जाएगी. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने संत रविदास जयंती पर कहा कि संत रविदास की गणना महान संतों में की जाती है.

RELATED ARTICLES

Most Popular