Sunday, July 6, 2025
Homeउत्तराखंडचकराता के लोखंडी में हुआ नये साल का पहला हिमपात

चकराता के लोखंडी में हुआ नये साल का पहला हिमपात

चकराता के कोटी कनासर, लोखंडी, मोइला टाप, खड़म्बा, बुधेर, देववन, आदि ऊंची चोटियों नजर आई बर्फ से लकदक

चकराता केंट के पर्यटन व्यवसायियों को बर्फबारी का इंतजार

चकराता: उत्तराखंड में मौसम ने करवट बदल ली है. प्रदेश में एक बार फिर बारिश और बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है. प्रदेश के हिल स्टेशनों में जमकर बर्फबारी से सैलानियों के चेहरे खिल गए हैं. वहीं सैलानी बर्फबारी का जमकर लुत्फ उठा रहे हैं.

बर्फबारी के बाद चांदी की तरह चमकी पहाड़ियां: उत्तराखंड में मौसम विभाग की चेतावनी सटीक साबित हुई है. चकराता में देर शाम मौसम ने करवट बदली और हल्की बारिश के साथ ही चकराता के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी शुरू हो गई है. बता दें कि पिछले कई दिनों से जहां मैदानी क्षेत्रों में कोहरा व ठंड से लोग बेहाल थे. वहीं पहाड़ों में सूखी ठंड में पड़ रही थी. चकराता की ऊंची पहाड़ियों लोखंडी समेत आसपास के क्षेत्रों में सुबह से बर्फबारी शुरू हो गई है. जहां सैलानी बर्फबारी का जमकर लुत्फ उठा रहे हैं. वहीं बर्फबारी से पहाड़ियां चांदी सी चमक रही है. वहीं बारिश और बर्फबारी से तापमान में गिरावट देखी जा रही है.

बर्फबारी के बाद व्यवसायियों के खिले चेहरे: वहीं उत्तराखंड के पर्वतीय जनपदों में सुबह से बर्फबारी का दौर देखने को मिल रहा है. कई दिनों से पर्वतीय अंचलों में सूखी ठंड पढ़ने के बाद मौसम ने करवट बदली है और बर्फबारी के बाद नजारा काफी खूबसूरत बना दिया है. सैलानी बर्फबारी का काफी दिनों से इंतजार कर रहे थे. वहीं बर्फबारी से स्थानीय व्यवसायियों के भी चेहरे खिले हुए हैं. स्थानीय व्यवसायियों को शीतकालीन सीजन में अच्छा कारोबार होने की उम्मीद है. वहीं बर्फबारी होने के बाद लोग हिल स्टेशनों का रुख कर रहे हैं.

RELATED ARTICLES

Most Popular