देहरादून: उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने (UKSSSC) अधीनस्थसंख्या-68/ उ०अ० से०च०आ०/2025 दिनांक 31 जनवरी, 2025 में विज्ञापित उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग के अंतर्गत प्रयोगशाला सहायक (रसायन विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, उद्यान विज्ञान) / मशरूम पर्यवेक्षक वर्ग-03 पशुपालन विभाग के अंतर्गत प्रयोगशाला सहायक के रिक्त पदों हेतु विज्ञापन जारी किया गया हैं।
आयोग के अनुसार विज्ञापित उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग के अंतर्गत प्रयोगशाला सहायक (रसायन विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, उद्यान विज्ञान) / मशरूम पर्यवेक्षक वर्ग-03 पशुपालन विभाग के अंतर्गत प्रयोगशाला सहायक के रिक्त पदों हेतु लिखित प्रतियोगी परीक्षा दिनांक 24 अगस्त, 2025 (रविवार) एकल पाली में प्रातः 11:00 बजे से अपराह्न 01:00 बजे तक निर्धारित की गयी है।
उक्त परीक्षा हेतु अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र दिनांक 18 अगस्त, 2025 से आयोग की वेबसाइट www.sssc.uk.gov.in पर प्रकाशित किये जा रहे हैं इस संबंध में विस्तृत विज्ञप्ति आयोग की वेबसाइट www.sssc.uk.gov.in पर प्रसारित कर दिया गया है।