Tuesday, July 8, 2025
Homeउत्तराखंडउत्तराखंड कैडर की आईपीएस अधिकारी रचिता जुयाल ने दिया इस्तीफा

उत्तराखंड कैडर की आईपीएस अधिकारी रचिता जुयाल ने दिया इस्तीफा

निजी कारणों के चलते दिया इस्तीफा

देहरादून: उत्तराखंड में आईपीएस अधिकारी रचिता जुयाल ने इस्तीफा दे दिया है. बताया जा रहा है कि रचिता जुयाल ने ये फैसला निजी कारणों के चलते लिया है. इस पर अब राज्य सरकार को निर्णय लेना है. हालांकि, आईपीएस अधिकारी के इस आवेदन पर अंतिम अनुमोदन केंद्र की तरफ से होना है. वैसे हाल ही में पुलिस विभाग के दारोगा को भी रचिता के SP विजिलेंस रहते ट्रैप किया गया था, जिसके बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ था.

उत्तराखंड में 2015 बैच की आईपीएस अधिकारी रचिता जुयाल अपने इस्तीफा को लेकर चर्चाओं में हैं. खबर है कि रचिता जुयाल ने कुछ दिन पहले ही इस्तीफे से जुड़ा आवेदन मुख्य सचिव कार्यालय को भेजा था. इसके अलावा इसकी जानकारी पुलिस महानिदेशक को भी भेजी गई थी. हालांकि, आईपीएस रचिता जुयाल का यह फैसला पारिवारिक वजहों को कारण बताया गया है.

विजिलेंस में रचिता बतौर SP काम कर रही थीं. उनके विजिलेंस में SP रहते लंबे समय बाद पहली बार किसी पुलिस विभाग के दारोगा को ट्रैप किया गया था. आईएसबीटी चौकी इंचार्ज को ट्रैप करने के बाद पुलिस विभाग में भी हड़कंप की स्थिति दिख रही थी. उधर भ्रष्टाचार के खिलाफ इतनी बड़ी कार्रवाई के बाद न केवल विजिलेंस जांच पर लोगों का भरोसा बढ़ा था, बल्कि सरकार की जीरो टॉलरेंस की नीति भी हाथों-हाथ ली जा रही थी.

विजिलेंस में रचिता जुयाल के SP रहते कई कार्रवाई की गईं. ऐसी स्थिति में अचानक रचिता का इस्तीफा देना कई सवाल खड़े कर रहा है. वैसे हाल ही में विजिलेंस विभाग में भी कुछ बदलाव किए गए थे. इसमें एएसपी मिथिलेश कुमार का विजिलेंस से ट्रांसफर कर दिया गया था. इन दिनों विजिलेंस काफी तेजी से काम कर रही थी. लगातार कई सरकारी कर्मचारियों की धर पकड़ भी हो रही थी. ऐसे में पहले अचानक विजिलेंस की टीम में बदलाव करना और इसके बाद अब रचिता जुयाल का इस्तीफा देना हर किसी को हैरान कर रहा है. बताया गया है कि इस संदर्भ में आईपीएस अधिकारी ने मुख्य सचिव को भी पत्र लिखा है. उन्होंने पारिवारिक कारणों के चलते इस्तीफा देने की बात कही है.

RELATED ARTICLES

Most Popular