Tuesday, August 19, 2025
Homeउत्तराखंडएसएसपी नैनीताल व अल्मोड़ा सहित निर्वाचन आयुक्त को हटाने की मांग

एसएसपी नैनीताल व अल्मोड़ा सहित निर्वाचन आयुक्त को हटाने की मांग

बेतालघाट फायरिंग व पंचायत चुनाव हिंसा पर भाकपा (माले) का आरोप

देहरादून: भाकपा (माले) के राज्य सचिव इन्द्रेश मैखुरी ने नैनीताल जिले के बेतालघाट में ब्लॉक प्रमुख चुनाव के दौरान हुई फायरिंग और हिंसा की घटना पर उत्तराखंड निर्वाचन आयोग की संस्तुतियों को “अपर्याप्त और आधी-अधूरी” करार दिया है। उन्होंने कहा कि भवाली के सीओ प्रमोद साह के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही और बेतालघाट थानाध्यक्ष अनीस अहमद के निलंबन की संस्तुति मात्र उच्च पदस्थ अफसरों को बचाने का प्रयास है।

मैखुरी ने कहा कि नैनीताल जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में हुई हिंसा पर किसी कार्रवाई की संस्तुति न करना इस बात का प्रमाण है कि आयोग का उद्देश्य दोषियों को बचाना है। उन्होंने दावा किया कि दोनों घटनाओं की पूरी जिम्मेदारी नैनीताल जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा पर आयद होती है। उच्च न्यायालय में सुनवाई के दौरान भी मीणा के दस्तावेजों को लेकर मुख्य न्यायाधीश ने उन पर कठोर टिप्पणी की थी। ऐसे में उन्हें तत्काल पद से हटाकर निलंबित किया जाना चाहिए और कठोर दंडात्मक कार्यवाही होनी चाहिए।

भाकपा (माले) नेता ने अल्मोड़ा जिले के द्वाराहाट में क्षेत्र पंचायत प्रमुख चुनाव के दौरान सामने आए हिंसक वीडियो को भी पुलिस की नाकामी और कानून-व्यवस्था की ध्वस्त स्थिति का प्रमाण बताया। उन्होंने अल्मोड़ा के एसएसपी व जिम्मेदार पुलिसकर्मियों को भी हटाकर दंडित करने की मांग की।

मैखुरी ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों को ही मज़ाक करार देते हुए कहा कि शुरुआत से ही उत्तराखंड पंचायत राज अधिनियम की अवहेलना की गई है। इसके लिए निर्वाचन आयुक्त सुशील कुमार और सचिव राहुल गोयल को भी तत्काल पद से हटाया जाना चाहिए।

RELATED ARTICLES

Most Popular