Monday, January 26, 2026
Homeउत्तराखंडमुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. बी.वी.आर.सी. पुरुषोत्तम ने सभी जनपदों में बूथ अवेयरनेस...

मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. बी.वी.आर.सी. पुरुषोत्तम ने सभी जनपदों में बूथ अवेयरनेस ग्रुप का तत्काल गठन करने के दिए निर्देश

देहरादून: मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. बी.वी.आर.सी. पुरुषोत्तम ने आज सचिवालय में वर्चुअल माध्यम से सभी जनपदों के जिलाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में आगामी विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) की तैयारियों, जनपद और ईआरओ स्तर पर प्रत्येक मतदाता तक पहुंच और बूथ अवेयरनेस ग्रुप (BAG) के संबंध में विस्तृत समीक्षा की गई।

सीईओ ने बैठक में निर्देश दिए कि बूथ लेवल ऑफिसर ”बीएलओ आउटरीच अभियान” के तहत अपने क्षेत्र के मतदाताओं से संपर्क, समन्वय और संवाद स्थापित करें। उन्होंने जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि बीएलओ के नियमित भ्रमण की मॉनिटरिंग की जाए और नियमित रिपोर्ट सीईओ कार्यालय को उपलब्ध कराई जाए। सीईओ ने निर्देश दिए कि जिन मतदाताओं द्वारा वोटर हेल्पलाइन नंबर के माध्यम से मतदाता सूची की जानकारी ली जा रही है, उनका हर हाल में समाधान किया जाए। जनपद एवं ईआरओ ऑफिस में हेल्प डेस्क प्रभावी रुप से स्थापित की जाए और इसके लिए प्रभारी अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की जाए।

CEO ने बूथ अवेयरनेस ग्रुप (बैग) के संबंध में भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक मतदाता स्थलों पर बैग का गठन तत्काल पूर्ण कर लिया जाए। बैठक में अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे, उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री किशन सिंह नेगी, सहायक मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री मस्तू दास सहित सभी जनपदों के जिलाधिकारी वर्चुअल रुप से शामिल रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular