देहरादून: अभिनेता राजकुमार राव, विजय राज, तृप्ति डिमरी और मल्लिका शेरावत ने सोमवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से उनके आवास पर मुलाकात की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने सभी कलाकारों से राज्य में फिल्म निर्माण की संभावनाओं पर विस्तृत चर्चा की।
मुख्यमंत्री ने सभी कलाकारों का स्वागत करते हुए कहा कि उत्तराखंड में फिल्म शूटिंग के लिए बेहतर वातावरण बनाने को सरकार निरंतर प्रयासरत है। इस उद्देश्य से राज्य में फिल्मकारों और फ़िल्म कलाकारों को प्रोत्साहित करने के लिए अनुकूल फिल्म नीति तैयार की गई है। प्रदेश में शूटिंग के लिए देश व दुनिया के सुंदर व अच्छे स्थान है।
यह भी पढ़े: भाजपा के प्रदेश चुनाव मीडिया सेंटर का उद्धाटन