Friday, March 14, 2025
Homeउत्तर प्रदेशबांदा जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी की बिगड़ी तबीयत, ICU में...

बांदा जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी की बिगड़ी तबीयत, ICU में भर्ती

बांदा: उत्तर प्रदेश की बांदा जेल में बंद माफिया डॉन मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) की तबीयत बिगड़ गई। मुख्तार की तबीयत बिगड़ने पर जेल प्रशासन सकते में आ गया। जिसके बाद मुख्तार को आनन-फानन में बांदा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। माफिया का आईसीयू में भर्ती कराया गया है, जहां इलाज जारी है।

मुख्‍तार (Mukhtar Ansari) के स्‍वास्‍थ्‍य की सभी जांचें करा ली गई हैं। पता चला है कि मुख्‍तार की तबीयत खराब होने की सूचना पर उनके भाई और गाजीपुर से सांसद अफजाल अंसारी बांदा के लिए रवाना हो गए हैं।

बांदा मेडिकल कॉलेज द्वारा सुबह आठ बजे जारी मेडिकल बुल‍ेट‍ि‍न के अनुसार जेल में बंद मुख्‍तार अंसारी (Mukhtar Ansari) पिछले 4-5 दिन से कब्‍ज से परेशान थे। सोमवार की रात में पेट में दर्द की शिकायत हुई।

सुबह 3:55 बजे बांदा जेल से उन्‍हें मेडिकल कॉलेज लाया गया। यहां मुख्‍तार की सभी मेडिकल जाचें कराई गईं। मुख्‍तार की हालत स्थिर बताई जा रही है। इलाज जारी है। बता दें कि मुख्‍तार की सुरक्षा में लापरवाही को लेकर दो दिन पहले ही एक जेलर और दो डिप्‍टी जेलर को सस्‍पेंड किया गया था।

 

RELATED ARTICLES

Most Popular